बरेली: नए साल में होंगी छात्रों की परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। सर्दियों की छुट्टी समाप्त होते ही छात्रों का नया साल परीक्षाओं से शुरू होगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस, बीएससी पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग, बीएससी ऑनर्स, स्नातक व परास्नातक सुधार परीक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षा, बीएससी व अन्य परीक्षाओं का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 5 से शुरू होंगी और 25 …
बरेली, अमृत विचार। सर्दियों की छुट्टी समाप्त होते ही छात्रों का नया साल परीक्षाओं से शुरू होगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस, बीएससी पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग, बीएससी ऑनर्स, स्नातक व परास्नातक सुधार परीक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षा, बीएससी व अन्य परीक्षाओं का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 5 से शुरू होंगी और 25 जनवरी तक चलेंगी। इससे पहले दिसंबर में परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें सुधार परीक्षाएं दिसंबर में ही सर्दियों की छुट्टी से पहले समाप्त होनी थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से इन्हें टाल दिया गया था। छात्र परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक स्नातक व परास्नातक की सुधार व विशेष अनुमति की परीक्षाएं 8 से 13 जनवरी तक होंगी। स्नातक व परास्नातक की वार्षिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षाएं 8 जनवरी से 20 जनवरी तक होंगी। परीक्षाएं दो पाली में होंगी, जिसमें पहली पाली पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12:30 बजे व द्वितीय पाली दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक होंगी। बीएससी पैरामेडिकल के द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 5 जनवरी से 7 जनवरी 2022 से पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।
बैच 2020 के प्रथम वर्ष के बीएससी पैरामेडिकल की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री परीक्षा 5 से 11 जनवरी तक होगी। बीएएमएस प्रथम, द्वितीय व चतुर्थ वर्ष की मुख्य व संप्लीमेंट्री परीक्षा 11 से 24 जनवरी तक होगी। एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल, एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल भाग प्रथम व द्वितीय सप्लीमेंट्री परीक्षा 5 से 14 जनवरी तक होगी।
पोस्ट बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष 2020 की सप्लीमेंट्री परीक्षा 11 जनवरी से 19 जनवरी तक होगी। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष मुख्य व सप्लीमेंट्री, द्वितीय वर्ष सप्लीमेंट्री 2020 की परीक्षा 11 से 21 जनवरी तक होंगी। बीएससी ऑनर्स द्वितीय वर्ष बैक पेपर परीक्षा 8 से 25 जनवरी तक होंगी। बीएससी ऑनर्स तृतीय वर्ष बैक पेपर की परीक्षाएं 8 से 20 जनवरी तक होंगी।