बरेली: दुष्कर्म के प्रयास के मामले में बनाया समझौते का दबाव, पीड़िता व मां को पीटा

बरेली: दुष्कर्म के प्रयास के मामले में बनाया समझौते का दबाव, पीड़िता व मां को पीटा

बरेली, अमृत विचार। कोचिंग से लौट रही छात्रा को दबंग ने झांड़ियों में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। तब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब आरोपी जेल से बाहर आ गए हैं। वे पीड़ित परिवार को रोककर उनके साथ मारपीट कर समझौता का दबाव बना रहे हैं। समझौता न …

बरेली, अमृत विचार। कोचिंग से लौट रही छात्रा को दबंग ने झांड़ियों में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। तब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब आरोपी जेल से बाहर आ गए हैं। वे पीड़ित परिवार को रोककर उनके साथ मारपीट कर समझौता का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

इज्जतनगर की रहने वाली 13 साल की छात्रा 2 नवंबर को भाई के साथ कोचिंग से लौट रही थी। इसी बीच गांव के पास में ही रहने वाले सादिक ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। छात्रा ने शोर मचाया तो वहां सादिक का दोस्त शाहरूख आ गया। उसने छात्रा की फोटो खींच ली। धमकी दी कि यदि उसने मुंह खोला तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। छात्रा ने घरवालों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था।

अब दोनों आरोपित जेल से बाहर आ गए है। आरोप है कि उन्होंने बुधवार सुबह पीड़ित छात्रा और उसकी मां को रास्ते में रोक लिया। उन दोनों के साथ मारपीट करते हुए मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की है।

मामले की शिकायत यदि पुलिस से की गई है तो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी