रायबरेलीः आरसीएफ कपूरथला के महाप्रबंधक ने किया रेल कोच का किया निरीक्षण

रायबरेलीः आरसीएफ कपूरथला के महाप्रबंधक ने किया रेल कोच का किया निरीक्षण

रायबरेली। आरसीएफ कपूरथला के महाप्रबंधक अशेष अग्रवाल ने लालगंज रेल कोच कारखाना का दौरा किया। इस दौरान महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव द्वारा अशेष अग्रवाल का स्वागत किया गया। महाप्रबंधक  कक्ष में पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी द्वारा आरेडिका में चल रहे आधुनिक तकनीक एवं विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी। आरसीएफ कपूरथला के महाप्रबंधक …

रायबरेली। आरसीएफ कपूरथला के महाप्रबंधक अशेष अग्रवाल ने लालगंज रेल कोच कारखाना का दौरा किया। इस दौरान महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव द्वारा अशेष अग्रवाल का स्वागत किया गया। महाप्रबंधक  कक्ष में पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी द्वारा आरेडिका में चल रहे आधुनिक तकनीक एवं विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी।

आरसीएफ कपूरथला के महाप्रबंधक ने आरेडिका के रेल कोच फैक्ट्री परिसर में और आवासीय परिसर में चल रहे विभिन्न योजना-परियोजनाओं का निरीक्षण किया। फैक्ट्री परिसर में विभिन्न साधनों में उत्पादन के साधनों जैसे- मशीनों की गुणवत्ता, क्रियाशीलता, एवं उनके रख-रखाव और उपयोग संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। अशेष अग्रवाल द्वारा आरेडिका के  टी.टी.सी. संस्थान का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर आरेडिका के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थिति रहे।

रायबरेलीः पांच दिनों से भूखे प्यासे बाड़े में तड़प रहे मवेशी

रायबरेली में बेसहारा मवेशियों से तंग शहजादपुर गांव के किसानों ने गांव से चंदा इकट्ठा कर कंटीले तारों से गांव के पास एक बाग में घेरा बनाया तथा उसके बाद सभी ने मिलकर गांव के आसपास विचरण कर रहे मवेशियों को उसमें बंद कर दिया। इसकी सूचना तहसील के अधिकारियों को दी। सूचना के बावजूद भी कोई भी अधिकारी मवेशियों की सुध लेने नहीं आया। ऐसे में घेरे में कैद मवेशी पांच दिन से भूख प्यास से तड़प रहे हैं। बीते शुक्रवार को शहजादपुर, चंदलाही गांव के किसानों ने मिलकर खेतों की फसल को नष्ट कर रहे मवेशियों को एकत्र कर लिया। और कटीले तारों का बाड़ा बनाकर उसमें कैद कर दिया।

यह भी पढ़ें:-खाद्य सामग्री बेचने वालों को FDA का आदेश, अखबार में लपेट कर खाने की वस्तुएं देना बंद करें, जानिए कारण?

ताजा समाचार