बरेली: रात में राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, नकदी और चाकू किए बरामद

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में भमोरा पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से राहगीरों से लूटे गए करीब पांच हजार रुपए, मोबाइल और चाकू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कुबूल भी किया है। …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में भमोरा पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से राहगीरों से लूटे गए करीब पांच हजार रुपए, मोबाइल और चाकू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कुबूल भी किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
झाड़ियों में बैठे थे दोनों बदमाश
दरअसल, इन दिनों पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी में जुटी है। इसी क्रम में बुधवार रात को भी पुलिस भमोरा के देवचरा इलाके में गस्त कर रही थी। गस्त कर रही टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बल्लिया रोड पर दो बदमाश लूटपाट के इरादे से झाड़ियों में छिपे बैठे है। सूचना पाकर पुलिस झाड़ियों की ओर चल दी। गाड़ी देखकर दोनों बदमाश और अधिक झाड़ियों की ओर चल दिए। मगर पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों भाग खड़े हुए। जिसके बाद पुलिस ने खेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रंजीत बाल्मीकी और शिवम मौर्या बताया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म भी कुबूल किया है। पुलिस ने जब उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि पहले भी उनके ऊपर कई मुकदमे लिखे जा चुके है।
तीन और साथियों के बारे में दी जानकारी
दोनों बदमाशों को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उनसे उनके और साथियों के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने तीन साथियों के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी मगर वह हाथ नहीं लग पाए। फिलहाल अब पुलिस बताए गए तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।