बरेली: बिना शैक्षणिक योग्यता वाले 600 कीटनाशक विक्रेताओं को राहत

बरेली: बिना शैक्षणिक योग्यता वाले 600 कीटनाशक विक्रेताओं को राहत

बरेली, अमृत विचार। कीटनाशक बिक्री में शैक्षणिक योग्यता तय किए जाने से परेशान जिले के करीब 600 कारोबारियों को सरकार ने राहत दी है। इनको विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिए जाने के साथ प्रमाण-पत्र दिया जाएगा, ताकि उनका कारोबार प्रभावित न हो। अफसरों का कहना है कि जल्द ही ऐसे दुकानदारों को चिन्ह्ति कर …

बरेली, अमृत विचार। कीटनाशक बिक्री में शैक्षणिक योग्यता तय किए जाने से परेशान जिले के करीब 600 कारोबारियों को सरकार ने राहत दी है। इनको विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिए जाने के साथ प्रमाण-पत्र दिया जाएगा, ताकि उनका कारोबार प्रभावित न हो। अफसरों का कहना है कि जल्द ही ऐसे दुकानदारों को चिन्ह्ति कर प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

जिले की बात करें तो करीब 1200 से अधिक कीटानाशनक व्यापारी हैं, जो लगभग एक लाख किसानों को कीटनाशक की बिक्री करते हैं। इनमें करीब 50 फीसदी लाइेंससधारक ऐसे हैं जिनके पास कृषि विज्ञान या जैव रसायन आदि अधिमानी अर्हता नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होने पर इनकी मुश्किलें बढ़ने वाली थीं। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे दुकादारों के होने का पता चलने पर सरकार ने राहत देते हुए इनको प्रशिक्षण कराकर प्रमाण-पत्र देने की योजना तैयार की है।

प्रशिक्षण कब तक कराया जाना है, इसकी तिथि निर्धारित नहीं है। हालांकि, अनुमान लगाया रहा है कि मार्च के बाद कीटनाशक विक्रेताओं का प्रशिक्षण कराया जा सकता है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश का कहना है कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार कीटनाशक विक्रेता के पास कृषि विज्ञान, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान या वनस्पति विज्ञान से संबंधित स्नातक डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। बिना योग्यता वाले नए लाइसेंसों पर रोक लगा दी गई है। जिनको पूर्व में लाइसेंस जारी हो चुके हैं, उनका प्रशिक्षण कराया जाएगा।