बरेली: अतिक्रमण हटाने पर मैकैनिक नगर निगम टीम से भिड़े, नोकझोंक

बरेली, अमृत विचार। पटेल चौक से चौपुला चौराहा के बीच अवैध कब्जा कर सड़क को वर्कशॉप बनाए मैकेनिक के औजार उठाकर जब्त करने की कोशिश की तो कुछ लोग लामबंद होकर नगर निगम की टीम से भिड़ गए। यह देख नगर निगम का प्रवर्तन दल सक्रिय हो गया और दुकानदार और मिस्त्रियों को खदेड़ दिया। …
बरेली, अमृत विचार। पटेल चौक से चौपुला चौराहा के बीच अवैध कब्जा कर सड़क को वर्कशॉप बनाए मैकेनिक के औजार उठाकर जब्त करने की कोशिश की तो कुछ लोग लामबंद होकर नगर निगम की टीम से भिड़ गए। यह देख नगर निगम का प्रवर्तन दल सक्रिय हो गया और दुकानदार और मिस्त्रियों को खदेड़ दिया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। नगर निगम की टीम ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की तो सामान जब्त करने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
नगर निगम के अधिकारियों के पास पटेल चौक से चौपुला चौराहा के बीच अवैध कब्जों को लेकर तमाम शिकायतें पहुंच रही थीं। इस रोड पर कार की सर्विस करने वाले मैकेनिक व दुकानदारों ने सड़क-फुटपाथ को ही वर्कशॉप बना लिया है। सफाई व मरम्मत के लिए गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती हैं। मिस्त्रियों के औजार भी सड़क पर रखे रहते हैं। इस वजह से यहां जाम लगने के साथ ही हादसे का भी खतरा बना रहता है।
इसे लेकर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम यहां पहुंची और सड़क पर अतिक्रमण किए कार मैकेनिकों को खदेड़ते हुए उनके औजार जब्त करने शुरू कर दिए। इस पर तमाम मैकेनिक एकजुट होकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। इस दौरान टीम की मैकेनिकों से तीखी नोकझोंक हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बुलावा लिया गया। बाद में टीम ने रोड के दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। टैक्स इंस्पेक्टर सचिदानंद ने दोबारा अतिक्रमण करने पर मैकेनिक व दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी।