भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण को रोकने के लिए आदर्श व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। भूतनाथ मार्केट में लगातार बढ़ते जा रहे अतिक्रमण को हटवाने एवं बाजार में पिंक टॉयलेट बनवाने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर आयुक्त से मिले। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त अजय …
लखनऊ। भूतनाथ मार्केट में लगातार बढ़ते जा रहे अतिक्रमण को हटवाने एवं बाजार में पिंक टॉयलेट बनवाने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर आयुक्त से मिले। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से नगर निगम कार्यालय लालबाग में मिले।
भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों ने भूतनाथ बाजार में लगातार बढ़ते जा रहे अस्थाई अतिक्रमण एवं सड़कों पर ही बड़ी-बड़ी अस्थाई दुकानें बना कर सड़कों को अवरुद्ध किए जाने की शिकायत की और अवैध कब्जों से व्यापारियों को मुक्ति दिलाने की मांग की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,भूतनाथ मार्केट के कार्यवाहक अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने नगर आयुक्त से भूतनाथ मार्केट में महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट बनवाने की मांग का भी पत्र सौंपा।
नगर आयुक्त ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तुरंत ही जोन 7 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह को अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भूतनाथ बाजार में तुरंत ही पिंक टॉयलेट का काम शुरू किए जाने का संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।
बहराइच: गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग, ब्लास्ट होने लगे सिलेंडर, मोहल्ले में मची भगदड़
शहर के बंजारी मोड़ स्थित एक दुकान में मंगलवार को अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे सिलेंडर एक-एक कर दगने लगे। आसपास के तीन दुकानें और चार सिलेंडर जल गए। आग लगने के चलते दोनों तरफ मार्गों पर आवागमन रोक दिया गया है। दो घंटे के बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बहराइच: गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग, ब्लास्ट होने लगे सिलेंडर, मोहल्ले में मची भगदड़