म्यांमार में फिर आया भूकंप, 5.1 मापी गई तीव्रता...24 घंटे में तीसरी बार कांपी धरती

नई दिल्ली। म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है, जिससे कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। कल भी म्यांमार में दो बार भूकंप के झटके आए थे, जिससे भारी तबाही हुई थी। लगातार आ रहे झटकों के कारण लोग सहमे हुए हैं और कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है।
म्यांमार में भूकंप से प्रभावित इलाकों में भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी है। इसे ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूंकप के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। भारत और म्यांमा के बीच 1,643 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है।
अफगानिस्तान में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए
अफगानिस्तान में शनिवार तड़के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि पहला भूकंप तड़के चार बजकर 51 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 4.3 आंकी गई, जबकि दूसरा झटका तड़के पांच बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.7 थी। भूकंप का केंद्र काबुल से लगभग 280 किलोमीटर दूर स्थित था और इनकी गहराई 180 किलोमीटर से अधिक थी। इससे, एक दिन पहले म्यांमा में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे, जिनसे बड़े पैमाने पर तबाही मची थी। भूकंप का असर थाईलैंड के बैंकॉक तक देखा गया था, जहां निर्माणाधीन 30 मंजिला एक इमारत ढह गई थी, जबकि कई ऊंची इमारतों के हिलने से लोगों में दहशत फैल गई थी।
ये भी पढे़ं : Myanmar Earthquake : भूकंप से तबाह हुआ म्यांमार, अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत..2376 अन्य घायल