बरेली: डीआईओएस कार्यालय में पहली बार समाधान दिवस का आयोजन

बरेली, अमृत विचार। शिक्षकों व स्कूल संबंधी समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए सोमवार को डीआईओएस कार्यालय में पहली बार समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें लंबे समय से वेतन निर्धारण में देरी से परेशान शिक्षकों को राहत देते हुए डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने वेतन निर्धारण का निर्देश जारी कर एक सप्ताह …
बरेली, अमृत विचार। शिक्षकों व स्कूल संबंधी समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए सोमवार को डीआईओएस कार्यालय में पहली बार समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें लंबे समय से वेतन निर्धारण में देरी से परेशान शिक्षकों को राहत देते हुए डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने वेतन निर्धारण का निर्देश जारी कर एक सप्ताह के भीतर इस समस्या के निदान की बात कही।
सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित समाधान दिवस पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। इस मौके पर सबसे ज्यादा वेतन निर्धारण और एरियर से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।
2 बिशप मंडल, गुरुनानक खालसा और गुरू गोविंद सिंह इंटर कॉलेज के एक-एक सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पहुंचकर लंबे समय से वेतन निर्धारण न होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलवा ज्यादातर शिक्षकों ने एरियर भुगतान की शिकायत भी की। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों की वेतन निर्धारण की समस्या को एक हफ्ते के भीतर निस्तारित करा दिया जाएगा।
इसके अलावा एक लाख धनराशि तक के एरियर के लिए शिक्षकों की फाइल एडी कार्यालय भेजी जाएंगी और इससे ज्यादा के भुगतान के लिए शासन को फाइलें भेजी जाएंगी। समाधान दिवस में शिक्षकों की पत्रावलियों में भी गड़बड़ी पाए जाने पर उनकी जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए 28 दिसंबर तक लगातार समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।