गोरखपुर: हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले शातिर को पुलिस ने दबोचा

गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के चौहान टोला पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले सन्नी चौहान को गुलरिहा पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि चौहान टोला तिराहा के पास से हवाई फायरिंग कर जान से मारने …
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के चौहान टोला पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले सन्नी चौहान को गुलरिहा पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि चौहान टोला तिराहा के पास से हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त सन्नी चौहान को नाजायज पिस्टल के साथ गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अभियुक्त द्वारा ग्रामवासियो को गाली गुप्ता देना तथा जान से मारने की धमकी देना तथा अपना दहशत फैलाने हेतु हवाई फायरिंग करना जिससे ग्रामवासियो को डराकर भयभीत करना जैसे अपराध कारित करना आदत है।जिसके सम्बन्ध में ग्रामवासियो द्वारा थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 650/21 धारा 504,506 भादवि. पंजीकृत कराया गया था तथा अभियुक्त की तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर की सूचना पर चौहान टोला तिराहा के पास से 18 दिसम्बर को अभियुक्त सन्नी चौहान उर्फ संजीत कुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से एक अदद नाजायज पिस्टल व 1 अदद खोखा कारतुस बरामद किया गया।