क्रिकेट पर ओमिक्रॉन का साया, दर्शकों के बिना खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट

जोहानिसबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा पहला टेस्ट दर्शकों के बिना खेला जायेगा। क्योंकि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के कारण मेजबान क्रिकेट बोर्ड टिकट नहीं बेच रहा है। Day 2️⃣ at training The hustle continues ?? Let's GO ??#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/vfgp9zCOau — BCCI (@BCCI) December …
जोहानिसबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा पहला टेस्ट दर्शकों के बिना खेला जायेगा। क्योंकि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के कारण मेजबान क्रिकेट बोर्ड टिकट नहीं बेच रहा है।
Day 2️⃣ at training
The hustle continues ??
Let's GO ??#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/vfgp9zCOau
— BCCI (@BCCI) December 19, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना पाबंदियों के चलते सरकार ने 2000 प्रशंसकों को ही प्रवेश की अनुमति दी है।जिसके कारण कुछ खास लोग ही स्टेडियम में मैच देख सकेंगे। अभी तक तीन जनवरी से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री भी नहीं हो रही है।
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
स्टेडियम के ट्विटर अकाउंट पर कहा गया ,” भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। अभी स्पष्ट नहीं है कि दर्शकों को प्रवेश दिया जायेगा या नहीं। समय आने पर घोषणा की जायेगी।”
दक्षिण अफ्रीका में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले बढे हैं। इसके चलते घरेलू टूर्नामेंट चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरिज के बाकी मैच स्थगित कर दिये गए। भारतीय टीम 16 दिसंबर को यहां पहुंचने के बाद से रिसॉर्ट में रूकी है जो पूरा उसके लिये बुक है।