हरदोई: पारा गिरने से बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों की बिक्री में इजाफा

हरदोई: पारा गिरने से बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों की बिक्री में इजाफा

हरदोई। बीते 24 घंटे में बढ़ रही ठंड के चलते लोगों ने सर्दी की आहट भापते हुए गर्म कपड़ों की खरीददारी तेज कर दी है। रविवार को बाजार में गर्म कपड़ों के खरीदारों की संख्या अधिक देखी गई। गौरतलब हो कि शनिवार की दोपहर से ठंडी हवाएं चल रही हैं। लगातार तापमान में गिरावट आ …

हरदोई। बीते 24 घंटे में बढ़ रही ठंड के चलते लोगों ने सर्दी की आहट भापते हुए गर्म कपड़ों की खरीददारी तेज कर दी है। रविवार को बाजार में गर्म कपड़ों के खरीदारों की संख्या अधिक देखी गई। गौरतलब हो कि शनिवार की दोपहर से ठंडी हवाएं चल रही हैं। लगातार तापमान में गिरावट आ रही है।

तेज ठंडी हवाएं चलने से पारा लुढ़क रहा है। लोगों ने ठंड के मौसम की शुरूआत देखकर गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज कर दी है। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से और मौसम में बढ़ रही ठंड की वजह से लोगों ने गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी की। इसके साथ ही रविवार को बाजार में गर्म कपड़े खरीदने वालों की इतनी भीड़ रही कि कई बार नगर के मुख्य सिनेमा रोड पर जाम लग गया।

ठंडक बढ़ने से गर्म कपड़ों की अचानक बढ़ी बिक्री से गर्म कपड़े विक्रेताओं के चेहरों पर खुशी की लहर है। अब तक ठंडक बढ़ने से गर्म कपड़ों की कोई खास बिक्री नहीं हो रही थी। इस वजह से गर्म कपड़े के विक्रेताओं के मन में चिंता थी कि इस बार उनका तमाम गर्म कपड़ा शायद बिक्री न हो पाए। लेकिन अचानक मौसम में बड़ी सर्दी से गर्म कपड़े विक्रेताओं की बांछे खिला दी हैं।

पढ़ें: गोरखपुर: सदस्यता ग्रहण कर लौटे विधायक विनय शंकर तिवारी का सपा कार्यालय पर हुआ स्वागत

मौसम पर्यवेक्षक रमेश चंद्र वर्मा के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों में ठंडक और भी बढ़ेगी पहाड़ों पर बर्फबारी होने से इसका अदर असर मैदान में दिखाई पड़ा है। पिछले 24 घंटे से शीत लहर का जो कर्म चल रहा है, वह अभी तीन-चार दिन जारी रहेगा।