मुरादाबाद : छात्रा के साथ छेड़खानी और जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद : छात्रा के साथ छेड़खानी और जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा क्षेत्र में आईएफटीएम की छात्रा से छेड़छाड़ कर मोबाइल लूटने के बाद जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। घटना गुरुवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुई थी। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गिन्दोड़ा गांव निवासी एक छात्रा आईएफटीएम …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा क्षेत्र में आईएफटीएम की छात्रा से छेड़छाड़ कर मोबाइल लूटने के बाद जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। घटना गुरुवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुई थी।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गिन्दोड़ा गांव निवासी एक छात्रा आईएफटीएम विवि में बीएड प्रथम वर्ष में पढ़ती है। गुरुवार को अवकाश होने के कारण वह अन्य छात्राओं के साथ कहीं जा रही थी। बताते हैं कि धनपुरा मार्ग पर छात्रा के साथ जा रही लड़कियां आगे निकल गई। आरोप है उसे अकेला देखकर एक नकाबपोश युवक आया और उसका मोबाइल छीनने लगा। विरोध करने पर हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। चेहरे पर चाकू लगने से घायल हो गई। शोर-शराबा होने पर राहगीर दौड़े तो हमलावर मोबाइल छीनकर फरार हो गया।

सूचना पर छात्रा के परिजन भी मौके पर आ गए थे। इस मामले में तीन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी ग्राम लोधीपुर राजपूत निवासी मोहित है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।