लखनऊ: शराब की लत से परेशान मजदूर ने उठाया ये बड़ा कदम

लखनऊ। मोहनलालगंज थाना अंतर्गत मनोहरपुर में शराब की लत से परेशान शत्रोहन (45) नामक मजदूर ने पवन यादव नामक युवक के खेत में पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक …
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना अंतर्गत मनोहरपुर में शराब की लत से परेशान शत्रोहन (45) नामक मजदूर ने पवन यादव नामक युवक के खेत में पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक मजदूर के भाई सहदेव ने बताया कि शत्रोहन के 3 लड़के व 2 लड़कियां हैं। वह शराब का लती था और इसे लेकर आए दिन घर में विवाद होता था।
पीजीआई थाना में तीन अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
लखनऊ। पीजीआई थाना की ओर से गुरुवार को तीन शातिर चोरों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई की। इनमें पंकज रावत (गैंग लीडर), रोहत रावत व प्रदीप शामिल हैं। तीनों ही कल्ली पश्चिम क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी थाना प्रभारी घर्मपाल सिंह ने बताया कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं और आए दिन चोरी, छिनतई और लूट की घटनाएं करते हैं। तीनों के खिलाफ पूर्व से ही करीब 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
छेड़खानी के दो अलग-अलग मामलों में दो गिरफ्तार
लखनऊ। चिनहट थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी सूरज गौतम उर्फ बउवा (22) को गिरफ्तार कर लिया है। वह जनपद बाराबंकी के जहांगीराबाद थानांतर्गत नैनामऊ का रहने वाला है।आरोपी के खिलाफ गत 19 फरवरी 2021 को पीड़िता के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
वहीं दूसरी ओर गोमती नगर पुलिस ने गत बुधवार महिला से छेड़खानी के एक मामले में थाना सहादतगंज निवासी अजीम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को लोहिया पार्क में टहल रही एक महिला को अजीम पीछे से छेड़कर भाग गया था। गुरुवार को उसे अंबेडकर पार्क के समीप से पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें:-कोरोना काल के बावजूद नहीं थमे जनहित और विकास कार्य: सीएम योगी