तंबाकू खाने वाले पुरुषों की पत्नियों को भी हो सकता है सर्वाइकल कैंसर, जानें कैसे?

तंबाकू खाने वाले पुरुषों की पत्नियों को भी हो सकता है सर्वाइकल कैंसर, जानें कैसे?

लखनऊ। ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) एक ऐसी बीमारी जो सीधे तौर पर आपको कैंसर तो नहीं देता लेकिन यह व्यक्ति के गले और सर्विक्स की कोशिकाओं को सर्वाइकल संक्रमित कर कैंसर का रूप ले लेता है। इस बीमारी के बारे बात करने पर महिला कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पलता शंखवार ने बताया कि एचपीवी वायरस …

लखनऊ। ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) एक ऐसी बीमारी जो सीधे तौर पर आपको कैंसर तो नहीं देता लेकिन यह व्यक्ति के गले और सर्विक्स की कोशिकाओं को सर्वाइकल संक्रमित कर कैंसर का रूप ले लेता है। इस बीमारी के बारे बात करने पर महिला कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पलता शंखवार ने बताया कि एचपीवी वायरस से संक्रमित बहुत कम लोगों में कैंसर बनने की संभावना होती है।

तंबाकू खाने वाले व्यक्तियों से उनकी पत्नी को भी कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बना रहता है। ऐसे में लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक होना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि कैंसर जैसी घातक बीमारी की थोड़ी सी भी संभावनाएं बड़ी मुश्किल पैदा कर सकती हैं। हालांकि जागरूकता और बचाव से लोग पूरी तरह सुरक्षित रह सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आमतौर पर 90 फीसदी केसों में व्यक्ति का शरीर खुद को एक साल के अंदर ही इस वायरस को प्राकृतिक रूप से समाप्त कर देता है। लेकिन धूम्रपान करने वाले या तम्बाकू खाने वालों के शरीर से वायरस को खुद से खत्म करने की क्षमता बहुत कम हो जाती है।

डॉ. पुष्पलता बताती हैं कि मुंह में पाया जाने वाला एचपीवी वायरस पूरी तरह से यौन संबंध के जरिए ही एक-दूसरे में फैलता है। साफ-सफाई व जागरूक रहना बेहद जरूरी होता है। इस वायरस से वलवर और वजाइना का कैंसर, गुदा कैंसर, पुरुष जननांग संबंधी कैंसर, स्वर यंत्र कैंसर, टॉन्सिल कैंसर का खतरा रहता है।

इससे बचने के उपाय

डॉ. पुष्पलता ने बताया कि एचवीपी से बचने का केवल एक ही उपाय है, टीकाकरण जो 9 से 14 वर्ष की लड़कियों को ही दिया जाता है। जिसके बाद महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है। हालांकि यह टीका केवल महिलाओं को ही दिया जाता है लेकिन महिलाओं उन पुरुषों को सुरक्षित नहीं रख सकेंगी जो उनके साथ सेक्स करते होंगे।

यह भी पढ़ें:-सहारा श्री की फिर बढ़ी मुश्किलें, परिजन समेत 44 लोगों पर केस दर्ज, जानें मामला