बाराबंकी: पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बाराबंकी: पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बाराबंकी। जैदपुर पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जिला बदर के अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे थाने में दर्ज हैं। जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी रामसुफल पुत्र भाई लाल को जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी के आदेश पर 6 माह …

बाराबंकी। जैदपुर पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जिला बदर के अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे थाने में दर्ज हैं।

जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी रामसुफल पुत्र भाई लाल को जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी के आदेश पर 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। जिसको मंगलवार को जैदपुर पुलिस ने गुंडा अधिनियम की धारा में केस पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 6 माह का लिए जिला बदर के आरोपी को जैदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से पत्रकारों ने पूछा सवाल तो भड़क उठे, अपशब्द बोलने के साथ ही पत्रकारों पर हाथ उठाने की भी कोशिश, दिल्ली तलब

जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरी घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव के मसरनपुरवा निवासी राजकुमार उर्फ गड्ढा पुत्र रामकिशोर को एक तमंचा 315 बोर एक अदर जिंदा कारतूस के साथ जेल भेज दिया गया है।

बाराबंकी: मायके जाने के लिए घर से निकली थी महिला, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

थाना असन्द्रा क्षेत्र में दो दिनों पूर्व घर से मायके जाने के लिए निकली महिला का शव बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना असन्द्रा क्षेत्र के अकबरपुर मजरे कादिरपुर निवासी मुकेश कश्यप की पत्नी राजरानी (26) बीते रविवार को शाम अपने मायके कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के कमल डीहा गांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वह मायके नहीं पहुंची। अगले दिन जब मायके वालों से फोन पर बात हुई तो सबको इसकी जानकारी हुई। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…