बरेली: कोटेदार को मिले खाद्यान्न के कट्टे में भूसा भरा होने का दावा

बरेली: कोटेदार को मिले खाद्यान्न के कट्टे में भूसा भरा होने का दावा

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर खाद्यान्न के कट्टे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोटेदार को मिले सरकारी खाद्यान्न के कट्टे में गेहूं की जगह भूसा मिला है। वायरल वीडियो मढ़ीनाथ की एक महिला कोटेदार की दुकान का बताया जा रहा है जो तीन …

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर खाद्यान्न के कट्टे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोटेदार को मिले सरकारी खाद्यान्न के कट्टे में गेहूं की जगह भूसा मिला है। वायरल वीडियो मढ़ीनाथ की एक महिला कोटेदार की दुकान का बताया जा रहा है जो तीन से चार दिन पुराना है।

जिले के अंदर जोर-शोर से सिंगल स्टेज व्यवस्था की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत एफसीआई गोदामों से कोटेदारों की दुकानों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गोदाम से उनके यहां ट्रक से खाद्यान्न पहुंचा है लेकिन एक कट्टे में गेहूं की जगह भूसा भरा था। हालांकि, वीडियो में दिख रहे लोगों ने कट्टे को खोलकर नहीं देखा लेकिन उसको हिलाकर और वजन कम होने से कट्टे में भूसा भरे होने का अंदाजा लगाया।

मामले में जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो मढ़ीनाथ की कोटेदार शीला देवी से संबंधित है। उनके यहां खाद्यान्न पहुंचा तो कट्टे में गेहूं ही था। कट्टे का वजन पूरा नहीं था। कोटेदार ने ड्राइवर को यह बात बताई तो उसने गोदाम से कट्टा बदलकर उसे दे दिया। गेहूं काफी मात्रा में कम होने की वजह से कट्टा काफी हिल रहा था।