जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने शिया वक्फ बोर्ड के सभी पदों से दिया इस्तीफा

लखनऊ। मुस्लिम से हिंदू बने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने मंगलवार को बोर्ड के सदस्य और मुतवल्ली के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। वक्फ बोर्ड के कार्यालय में हुई पहली बैठक में पहुंचकर उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष अली जैदी को अपना इस्तीफा …
लखनऊ। मुस्लिम से हिंदू बने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने मंगलवार को बोर्ड के सदस्य और मुतवल्ली के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। वक्फ बोर्ड के कार्यालय में हुई पहली बैठक में पहुंचकर उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष अली जैदी को अपना इस्तीफा सौंपा।
वसीम रिजवी मुतवल्ली कोटे से वक्फ बोर्ड के सदस्य चुने गए थे। इस्तीफा देने के बाद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा कि आज मैंने शिया वक्फ बोर्ड के निर्वाचित सदस्य पद एवं पूर्व में दिए गए वक्फ से संबंधित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब उनका मोहम्मदी आतंकी धर्म व कुरान जैसी किताब को मानने वालों से कोई संबंध रहा।
वसीम रिजवी द्वारा दिया गया इस्तीफा आगे सरकार को प्रेक्षित कर दिया गया है…शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अली जैदी।
छात्रसंघ चुनाव की मांग तेज, बनाये जा रहे नये सदस्य
लविवि में छात्र संघ चुनाव की मांग लगातार उठ रही है, छात्र जहां सिग्नेचर अभियान चला रहे हैं, वहीं छात्र संगठन अपने— साथ नये नये सदस्यों को भी जोड़ रहे हैं। मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा की ओर से सदस्यता अभियान विश्वविद्यालय में चलाया गया। इस दौरान कई नये छात्रों ने सदस्यता ली और छात्र हित में काम करने का संकल्प लिया। नये छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि छात्र हित में छात्र संघ चुनाव का कराया जाना जरूरी है। बता दें कि मायावती शासन काल में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगी थी तब से अभी तक चुनाव नहीं हुए है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नियमों की अनदेखी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ