अयोध्या: कच्चा मकान गिरने के बाद खुले आसमान में जीने को मजबूर, जानें पूरा मामला…

अयोध्या। गरीबों को आवास देने के लिए जहां केंद्र सरकार एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है। वहीं नीति व नियम के चक्कर में विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल में कुछ गरीब परिवार खुले आसमान में पल्ली लगाकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं, जिनके ऊपर अधिकारियों की नजरे इनायत नहीं हो …
अयोध्या। गरीबों को आवास देने के लिए जहां केंद्र सरकार एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है। वहीं नीति व नियम के चक्कर में विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल में कुछ गरीब परिवार खुले आसमान में पल्ली लगाकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं, जिनके ऊपर अधिकारियों की नजरे इनायत नहीं हो रही है। इनके बारे में अधिकारी वर्षों से सिर्फ नियम व कानून बताकर टालने में जुटे हुए हैं।
विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल निवासी बिधवा सुनीता पत्नी स्व राजित राम, शीला पत्नी स्व. सालिकराम, भानुमति पत्नी स्व. विश्राम व पुष्पा पत्नी बिंदेश्वरी प्रसाद, सुशीला पत्नी रामचंद्र, सलमा बानो पत्नी जैनुल का कच्चा मकान बरसात में भरभरा कर ढह गया।
पढ़ें- अयोध्या: समाजसेवी राजन पांडे 17 दिसंबर को करेंगे जनपद का सबसे बड़ा भोज कार्यक्रम
लेखपाल तहसील प्रशासन से सहायता भी न दिला सके। ग्राम पंचायत सचिव ने विधवा व गरीब को आवास दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर वर्ष 2018-19 में आवास प्लस योजना के तहत सूची बनाकर भेज दिया, लेकिन आलम यह है कि सूची जारी होने पर इन गरीबों का नाम कट गया। फिलहाल विधवा सुनीता, शीला व भानुमति अपने बच्चों के साथ मुफलिसी में जीवन काट रही हैं और पुष्पा, सुशीला व सलमा बानो मजदूरी करके अपने बच्चों के भरण पोषण में लगे हैं।
ग्राम पंचायत अधिकारी कोमल मिश्रा का कहना है कि कुछ पात्र लोगों का नाम आवास प्लस सूची में था जो ऑटो कट के चलते बाहर हो गया था, जिसके चलते इन लोगों का आवास नहीं बन पाया था। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नाम फिर से चयनित हुआ है।
खंड विकास अधिकारी पूराबाजार सुभाष वर्मा का कहना है कि सभी पात्रों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा, जिसके लिए खुली बैठक कराकर सूची बनवाई जा रही है। आवास प्लस सूची से कटे व्यक्तियों का जांच कराकर प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास आवंटित कराया जाएगा।