अयोध्या: समाजसेवी राजन पांडे 17 दिसंबर को करेंगे जनपद का सबसे बड़ा भोज कार्यक्रम

अयोध्या: समाजसेवी राजन पांडे 17 दिसंबर को करेंगे जनपद का सबसे बड़ा भोज कार्यक्रम

अयोध्या। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले जिले के बड़े समाजसेवी राजन पांडे एक बार फिर जनपद के गरीबों के लिए बड़ा काम करने जा रहे हैं। इस बार उन्होंने करीब 25 हजार लोगों के भोजन व 10 हजार लोगों को कंबल बांटने की तैयारी की है। इसके लिए वह अपने गांव शिवनाथपुर में 17 …

अयोध्या। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले जिले के बड़े समाजसेवी राजन पांडे एक बार फिर जनपद के गरीबों के लिए बड़ा काम करने जा रहे हैं। इस बार उन्होंने करीब 25 हजार लोगों के भोजन व 10 हजार लोगों को कंबल बांटने की तैयारी की है। इसके लिए वह अपने गांव शिवनाथपुर में 17 दिसंबर को बकायदा एक बड़े समारोह का आयोजन करने जा है।

कुमारगंज के गांव शिवनाथपुर के निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी राजन पांडे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गरीब की बेटी की शादी हो या फिर किसी गरीब का देहावसान हो। वह तन, मन व धन से उसकी मदद करते हैं। अग्निकांड की घटनाओं में भी वे आगे बढ़ कर पीड़ितों की मदद करते हैं। कंबल वितरण करने के मामले में तो इनका सानी ही नहीं है।

पढ़ें- सरकार ने किसानों का अपमान किया: अखिलेश यादव

राजन पांडे ने बताया कि 17 दिसंबर को गांव शिवनाथपुर में ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कार्यक्रम के दौरान 10 हजार गरीबों को कंबल का वितरण होना है। साथ ही करीब 25 हजार लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

उन्होंने सभी शुभचिंतकों से अपील की है कि कार्यक्रम स्थल पर जरूर पहुंचे। साथ ही जिन लोगों को पर्ची दी गई है वह गरीबों को व्यवस्थित तरीके से लाकर कंबल दिलवाएं। पांडे का मानना है कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने बताया कि हमारे दोनों छोटे भाई बहादुर पांडे, त्रिलोकी नाथ पांडे, बेटा अमित, अंकित, अर्पित और हमारे घर के सारे बच्चे जुटकर टोकन वितरण कर रहे हैं।