रायबरेली: डीएपी खाद की किल्लत से गेहूं की बुआई पिछड़ी

रायबरेली। डीएपी खाद के लिए किसान परेशान हैं। सभी साधन सहकारी समितियों शिवगढ़ संघ व कृषि वानिकी में डीएपी खाद नहीं हैं, वहीं खाद की दुकानों में महंगे दामों में डीएपी बिक रही है। साधन सहकारी समिति शिवगढ़, बेडारू, बसंतपुर सकटपुर, अछई, रीवा, खजुरों, शिवगढ़ संघ सहित 7 साधन सहकारी समिति, एक संघ, एक कृषि …
रायबरेली। डीएपी खाद के लिए किसान परेशान हैं। सभी साधन सहकारी समितियों शिवगढ़ संघ व कृषि वानिकी में डीएपी खाद नहीं हैं, वहीं खाद की दुकानों में महंगे दामों में डीएपी बिक रही है।
साधन सहकारी समिति शिवगढ़, बेडारू, बसंतपुर सकटपुर, अछई, रीवा, खजुरों, शिवगढ़ संघ सहित 7 साधन सहकारी समिति, एक संघ, एक कृषि वानिकी है लेकिन दीपावली से किसी भी समिति, संघ व वानिकी में डीएपी खाद नहीं उपलब्ध है। गेहूं की बुवाई के समय खाज न मिलने पर किसान परेशान है।
जैसे ही किसानों को पता चलता है कि साधन सहकारी समिति पर डीएपी खाद आई है। किसान भारी संख्या में समिति पर पहुंच जाते हैं लेकिन वहां के सचिव द्वारा यह बताया जाता है कि खाद अभी नहीं आई है। विगत कई दिन से किसान इसी तरह समितियों पर जाकर वापस आ रहे हैं। जबकि खाद की दुकानों में 1200 रुपये में डीएपी बिक रही है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, ट्रक में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा
किसान घनश्याम निवासी बैती कहना है कि कई दिन से समिति पर जा रहे हैं लेकिन डीएपी खाद नहीं है जिसके कारण गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। किसान राम सिंह भदौरिया का कहना है कि यदि समय से डीएपी खाद समितियों में नहीं पहुंची तो गेहूं बुवाई में देरी हो सकती है।
किसान राधेश्याम तिवारी निवासी पिपरी का कहना है कि गेहूं की बुवाई का समय नजदीक आ गया है समितियों पर खाद नहीं है समितियों पर जल्द खाद उपलब्ध कराई जाए।