बरेली: पर्ची जारी हुए बिना गन्ना लाए तो होगी कार्रवाई

बरेली: पर्ची जारी हुए बिना गन्ना लाए तो होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। जिले की समस्त चीनी मिलों में पेराई चल रही है। लेकिन घटतौली, पर्ची न मिलने, पर्ची मिलने के बाद गन्ना की खरीद नहीं होने समेत कई तरह की शिकायतें शासन व जिला प्रशासन के पास आए दिन पहुंच रही है। इसको लेकर गन्ना विभाग के अधिकारियों ने फरीदपुर, नवाबगंज में मिल व …

बरेली, अमृत विचार। जिले की समस्त चीनी मिलों में पेराई चल रही है। लेकिन घटतौली, पर्ची न मिलने, पर्ची मिलने के बाद गन्ना की खरीद नहीं होने समेत कई तरह की शिकायतें शासन व जिला प्रशासन के पास आए दिन पहुंच रही है। इसको लेकर गन्ना विभाग के अधिकारियों ने फरीदपुर, नवाबगंज में मिल व उनके क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ किसान ऐसे मिलें जिनकी पर्चियां जारी नहीं हुई, पर वह लाइन में थे। ऐसे किसानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। मिल प्रबंधकों से कहा गन्ना भुगतान समय से किया जाए ताकि उनको किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

डीसीओ पीएन सिंह ने बताया कि समस्त चीनी मिलों की निगरानी की जा रही है। समय-समय पर मिलों में जाकर निरीक्षण किया जाता है। किसानों की असुविधाओं की शिकायत पर क्रय केंद्रों और मिलों का निरीक्षण किया गया। छिटपुट खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को निर्देश जारी करते हुए दो टूक कहा गया कि गन्ना खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। किसानों से भी कहा गया है कि गन्ना तौल के दौरान वह साथ में पर्ची अवश्य रखें। किसी भी केंद्र के आसपास दलाल किस्म के लोगों के मिलने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे