रुद्रपुर : टूटने के दो माह बाद भी नहीं बन सका कल्याणी का पुल, खतरे में राहगीरों का सफर

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की आवास विकास कालोनी को शिवनगर और ट्रांजिट कैंप से जोड़ने वाला पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के करीब दो माह बाद भी नहीं बन सका जिससे लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि क्षेत्र में बीती 18 व 19 अक्टूबर को आई …
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की आवास विकास कालोनी को शिवनगर और ट्रांजिट कैंप से जोड़ने वाला पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के करीब दो माह बाद भी नहीं बन सका जिससे लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि क्षेत्र में बीती 18 व 19 अक्टूबर को आई अतिवृष्टि के दौरान कल्याणी नदी पर बना यह पुल एक ओर से पूरी तरह टूट गया था। सैकड़ों लोग व दोपहिया वाहन सवार यहां से रोजाना अपनी जान हथेली पर रखकर इस पर से गुजर रहे हैं। जिससे यहां कभी भी हादसा हो सकता है।
लगभग चार वर्ष पूर्व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने जगतपुरा मार्ग पर बृहस्पति देव मंदिर के निकट इस पुल का निर्माण अपनी विधायक निधि से करवाया था। इस पुल के बनने से पूर्व ट्रांजिट कैंप और शिवनगर के रहने वाले कामगार मजदूरों और दैनिक वेतनभोगी महिलाओं को आवास विकास व सिडकुल तक जाने के लिए पैदल तीन किलोमीटर का अतिरिक्त सफ़र करना पड़ता था। पुल बनने से जहां लोगों के सफर की दूरी कम हुई वहीं समय की बचत भी होने लगी लेकिन दो माह बीतने पर भी शासन-प्रशासन ने इस पुल को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई।
आवास विकास के घरों में सहायिका का कार्य करने वाली लाली देवी ने कहा कि वह संभल कर पुल पार करती हैं। वहीं सिडकुल में काम करने वाले अपने बेटे को उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि वह मोटरसाइकिल पर तीन किमी लंबा रास्ता भले ही तय करे परन्तु इस पुल से न गुजरे। वहीं विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना था कि उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है और जल्द ही इस पुल को रिपेयर कर दिया जायेगा।