बिजनौर : अलमारी और संदूक का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी

बिजनौर : अलमारी और संदूक का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। खासपुरा में चोरों ने एक किसान के घर के कमरे में रखी सेफ अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपए के जेवर और 19000 की नगदी चोरी कर ली। प्रथम दृष्टया पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मान मानकर जांच कर रही है। जबकि गांव में दो …

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। खासपुरा में चोरों ने एक किसान के घर के कमरे में रखी सेफ अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपए के जेवर और 19000 की नगदी चोरी कर ली। प्रथम दृष्टया पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मान मानकर जांच कर रही है। जबकि गांव में दो दिन पूर्व भी 16 लाख रुपए की चोरी हो गई थी। चोरी की इस दूसरी घटना से ग्रामीणों में दहशत है।

ग्रामीणों ने पुलिस से चोरी की दोनों घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है। खासपुरा में रविवार की रात में किसान सोमपाल सिंह के घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी व संदूक का ताला तोडकर 2 तोले सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठियां, 4 तोले चांदी की पाजेब सहित 19 हजार की नकदी चोरी कर ली। किसान सोमपाल सिंह के मुताबिक उनका बेटा अनिल गांव में ही खाद एवं बीज की दुकान करता है।

दिन भर के दुकानदारी के 12,000 रुपए व उनकी पुत्रवधू नरेशा के पर्स में रखी 7000 की नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि वह कमरे के बराबर में ही गैलरी में सोए हुए थे। उनकी पुत्रवधू नरेशा दूसरी मंजिल से नीचे आई तो उसने कमरे का दरवाजा खुला पाया और कमरे में रखी सेफ अलमारी से सामान गायब पाया। इसके बाद पैजनिया चौकी पुलिस को सूचना दी गई।

सोमवार को तड़के थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम से घटनास्थल की जांच कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक चोर आर्टिफिशियल ज्वेलरी को मौके पर ही छोड़ गए। इसके साथ ही कई ऐसे बिंदु हैं जिससे यह घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। शीघ्र ही दोनों घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।