पवन सिंह का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ को मिले 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज

पवन सिंह का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ को मिले 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। उनका नया रिलीज गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ यूट्यूब पर 2 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को महज दो ही दिन में 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। पवन सिंह का यह गाना गोविंदा …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। उनका नया रिलीज गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ यूट्यूब पर 2 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को महज दो ही दिन में 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

पवन सिंह का यह गाना गोविंदा और करिश्मा कपूर की फ़िल्म खुद्दार के सुपर हिट गीत ‘तुमसा कोई प्यारा’ का भोजपुरी वर्जन है, जो टिप्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

पवन सिंह ने इसे प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गया है। गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह और लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है। जबकि इसके ओरिजनल गाने में म्यूजिक अनु मलिक और लिरिक्स राहत इंदौरी का था। इस गाने में पवन सिंह के साथ सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति नजर आ रही हैं।

बिग बॉस 15: सलमान खान ने किया Umar Riaz और Asim Riaz का कंपैरिजन, भड़कीं Himanshi Khurana

सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) टीआरपी के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। शो की टीआरपी लीस्ट में इस बार बिग बॉस टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया। फैंस को बिग बॉस 15  के वीकेंड का वार का खासा इंतजार रहता है। बीते दिन वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में करण कुंद्रा और उमर रियाज पर खूब भड़ास निकाली।  सलमाल खान ने करण कुंद्रा को जहां तेजस्वी प्रकाश के खिलाफ बुरे बर्ताव को लेकर झाड़ा तो वहीं, उमर रियाज की बुरी भाषा और एग्रेशन को लेकर क्लास ली।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- सलमान खान ने किया Umar Riaz और Asim Riaz का कंपैरिजन, भड़कीं Himanshi Khurana

ताजा समाचार