‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए ऋतिक रोशन ने की आयुष्मान और वाणी की तारीफ
मुंबई। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने भी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। ऋतिक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा …
मुंबई। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने भी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए आयुष्मान खुराना की तारीफ की है।
ऋतिक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि आयुष्मान आप भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं मेरे दोस्त !! मुझे इस तरह से इंस्पायर हुए एक लंबा समय हो गया है। अपनी फिल्म और काम से मुझे इंस्पायर करने के लिए धन्यवाद। आप एक्सट्राऑर्डनरी हैं! बहुत-बहुत बधाई!”
You are one of the finest actors of Indian cinema my friend!! It’s been a long time since I got inspired like this . Love it when it happens ! Thanks for inspiring me with this one ! Extraordinary you are ! Huge congrats ! Big jhappi @ayushmannk #ChandigarhKareAashiqui
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 12, 2021
आयुष्मान ने ऋतिक रोशन को जवाब में लिखा कि भाई, आपको भी बड़ी सी झप्पी. यह वाकई में बहुत मायने रखता है! आपका शुक्रिया!’
Big jhappi to you bhai ❤️
I can’t even.. ?
This really means a lot!
Thank you!?? https://t.co/Aqm3EXE4E7— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) December 12, 2021
वाणी के काम की तारीफ करते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया कि मेरी प्यारी वाणी! आप ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के दिल और आत्मा थे। आप बहुत अच्छे हैं! आपके जैसा टैलेंट बहुत कम है। आप ब्रिलिएंट से कम नहीं हैं। इतना रियल और स्ट्रॉन्ग, फिर भी नाजुक। मैं फैन बन गया! तुम्हें प्यार। अब जाओ जश्न मनाओ!!’
My dear dear Vaani ! You were the heart and soul of #ChandigarhKareAshiqui ufff you are too too good ! Talent like yours is rare and special. You were nothing less than brilliant! So real and strong yet vulnerable. I’m a fan! Love you. Now go celebrate !! ❤️ @Vaaniofficial
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 12, 2021
गौरतलब है कि ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में फिल्म में आयुष्मान ने एक बॉडी बिल्डर की भूमिका निभाई है, जबकि वाणी फिल्म में एक ट्रांस महिला के रोल में हैं। फिल्म को लेकर ज्यादातर क्रिटिक्स की राय पॉजिटिव है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान-वाणी की जोड़ी पर्दे पर दिखाई दी है।