पीलीभीत: एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्याएं, समीक्षा बैठक भी की

पीलीभीत: एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्याएं, समीक्षा बैठक भी की

बिलसंडा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को समाधान दिवस पर स्थानीय थाने आकर जनता की समस्याओं को सुना। यह अलग बात है कि आज उनके समक्ष चकरोड से संबंधित सिर्फ एक ही समस्या आई। लेकिन लेखपालों की मौजूदगी न होने की वजह से समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। एसपी ने समाधान दिवस के …

बिलसंडा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को समाधान दिवस पर स्थानीय थाने आकर जनता की समस्याओं को सुना। यह अलग बात है कि आज उनके समक्ष चकरोड से संबंधित सिर्फ एक ही समस्या आई। लेकिन लेखपालों की मौजूदगी न होने की वजह से समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। एसपी ने समाधान दिवस के उपरांत चुनाव के बाबत समीक्षा बैठक भी की। जिसमें उन्होंने अपराधियों को अभी से ही चिन्हित करके जेल भेजने का निर्देश दिया।

एसपी ने पेंडिंग मुकदमों को तत्काल निस्तारित करने का भी निर्देश दिया। इतना ही नहीं उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान वीट वार चुनाव की तैयारी की प्रगति की भी जानकारी ली। एसपी ने मातहतों को यह हिदायत भी दी कि चुनाव में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लिहाजा अभी से ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं।

उधर समाधान दिवस में गांव बेहटी में चकरोड को लेकर एक समस्या आई थी। जिसका निस्तारण समाधान दिवस में लेखपाल की गैरमौजूदगी के कारण आज नहीं हो सका। हालांकि एसपी ने रविवार को प्रत्येक दशा में इस समस्या का निस्तारण कराने का थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह को निर्देश दिया। इस मौके पर स्टाफ के लोग मौजूद रहे।