मुरादाबाद: डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा- राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म, देश के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली रोड स्थित टीमीट सभागार में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में शनिवार को आजादी अमृत महोत्सव एवं स्वदेशी के प्रथम बलिदानी बाबू जेन्यू का बलिदान दिवस पर परिचर्चा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मां भारतीय सरस्वती के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. …
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली रोड स्थित टीमीट सभागार में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में शनिवार को आजादी अमृत महोत्सव एवं स्वदेशी के प्रथम बलिदानी बाबू जेन्यू का बलिदान दिवस पर परिचर्चा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मां भारतीय सरस्वती के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म है। सेना सीमा पर हमारी सुरक्षा करती है। लेकिन देश की अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। साथ ही संगठन के क्षेत्रीय संयोजक डॉ राजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में बाबू गेनू जो भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व क्रांतिकारी थे।
जिन्होंने सर्वप्रथम स्वदेशी आंदोलन में अपना बलिदान दिया। उनके बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि हम सबके मन में देश के प्रति देश प्रेम की जवाला है। वह सदैव जलती रहनी चाहिए। उधर कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर विपिन जैन ने कहा कि अगर हमें देश को महान बनाना है ,तो हमें अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों व वीर सपूतों के द्वारा किए गए बलिदानों को अपने सीने में याद रखना होगा।
बताया की भविष्य में हम इस देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते रहे। जिससे यह राष्ट्र एक महान राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर पाए। कहा कि नशा आज की युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही घातक है और इस नशे से हमें अपनी दूरी बनाकर रखनी है।
कार्यक्रम के अंत में सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संचालन कुलदीप सिंह ने किया। इस मोके पर शकुलदीप सिंह, कपिल नारंग मनोज अरोड़ा ,जय प्रकाश सक्सेना , पूनम चौहान ,पुष्पा सोलंकी , नीरज सोलंकी ,धीरज सिंह , मयूर भाटिया , पुष्कर ,नीशू आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सीडीएस विपिन रावत सहित सभी शहीद हुए जवानों को २मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह भी पढ़े-