हल्द्वानी: देनदारी से बचने को मारी गई थी केशव को गोली

हल्द्वानी: देनदारी से बचने को मारी गई थी केशव को गोली

हल्द्वानी, अमृत विचार। गन्ना सेंटर पर रहस्यमय फायरिंग का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार, दो लाख रुपये की देनदारी से बचने के लिए भाड़े के शूटर के जरिए युवक पर फायरिंग कराई गई। पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। रामपुर रोड पर गन्ना …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गन्ना सेंटर पर रहस्यमय फायरिंग का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार, दो लाख रुपये की देनदारी से बचने के लिए भाड़े के शूटर के जरिए युवक पर फायरिंग कराई गई। पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।

रामपुर रोड पर गन्ना सेंटर निवासी केशव गंगवार को 19 नवंबर की रात को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई थी। इस मामले में घायल की पत्नी रेखा गंगवार ने 20 नवंबर को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि केशव गंगवार अपने परिवार के साथ गन्ना सेंटर के पास किराए में रहता था।

उसका मुख्य पेशा सिलाई का काम है। साथ ही वह शादी के सीजन में बैंक्वेट हॉल में गार्ड की नौकरी करता था। एसएसपी के अनुसार केशव की पत्नी रेखा गंगवार की जान पहचान बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के जोखनपुर गांव निवासी छोटे लाल उर्फ बृजनंदन के साथ थी। छोटे लाल को केशव की पत्नी ने दो लाख रुपये उधार दिए थे।

जब पति-पत्नी ने रुपयों के लिए तकादा करना शुरू कर दिया। बार-बार तकाजे से परेशान छोटे लाल परेशान हो गया और उसने केशव को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। इसके लिए उसने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहने वाले अपने दोस्त सूरज की मदद ली और उसे पूरा किस्सा सुनाया जिस पर सूरज केशव को रास्ते से हटाने के लिए राजी हो गया। एसएसपी ने बताया कि सूरज भी छोटे लाल का कर्जदार था और उसने छोटे लाल से 17 हजार रुपये उधार ले रखे थे।

बीते 19 नवंबर को छोटे लाल अपनी मोटर साइकिल से सूरज को एक तमंचा और जिंदा कारतूस देकर केशव के घर के बाहर छोड़ आया। जब केशव बैंक्वेट हॉल से अपनी ड्यूटी खत्म कर घर आ रहा था तभी उसे सूरज ने गोली मारकर घायल कर दिया। जांच में सामने आया है कि आरोपी सूरज पुत्र महकू लाल निवासी केशवपुरम बहेड़ी (बरेली) हाल निवासी नारायण कालोनी वार्ड नं. 2 ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार कर लिया जबकि मामले की मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

सूरज के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम में टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, एसआई निर्मल लटवाल, कांस्टेबल दीपक अरोरा, चंदन सिंह नेगी, रविंद्र खाती, जगदीश भारती शामिल थे।