अयोध्या: बिजनौर की टीम को मिला कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब

अयोध्या। राम विवाह के शुभ अवसर पर क्षेत्र के धौराहरा कुट्टी में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस कबड्डी प्रतियोगिता बिजनौर की टीम ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व नायब तहसीलदार रामकेवल तिवारी व समापन खंड विकास अधिकारी अमित …
अयोध्या। राम विवाह के शुभ अवसर पर क्षेत्र के धौराहरा कुट्टी में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस कबड्डी प्रतियोगिता बिजनौर की टीम ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व नायब तहसीलदार रामकेवल तिवारी व समापन खंड विकास अधिकारी अमित कुमार जायसवाल ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिजनौर और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया था।
आयोजक अमित जायसवाल ने बताया कि कबड्डी का का पहला मुकाबला आजमगढ़ और बिजनौर के मध्य खेला गया, जिसमें बिजनौर 22 अंक बनाकर विजेता बनी। दूसरा मुकाबला भीटी और गोंडा के मध्य में खेला गया, जिसमें भीटी ने 5 अंक अर्जित किए गोंडा 14 अंक बनाकर विजयी हुआ। वहीं तीसरा मुकाबला गोंडा द्वितीय व प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें गोंडा 4 अंक पर सिमटा। प्रतापगढ़ 19 अंक बनाकर विजेता बना।
कबड्डी का फाइनल मुकाबला बिजनौर और प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें बिजनौर ने 25 अंक बनाकर प्रतापगढ़ को 11 अंक पर ही समेट दिया। विजेता टीम को 21 हजार का नगद पुरस्कार व उप विजेता को 15 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। आयोजन समिति के सँरक्षक शैलेंद्र द्विवेदी अन्नू बाबा, अध्यक्ष विनोद कुमार, राहुल कसौधन, राजेश गुप्ता व प्रदीप द्विवेदी ने महती भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:-बरेली: शिक्षिका से मारपीट मामले में ISA ने काला फीता बांधकर किया प्रोटेस्ट, शिक्षिका का आरोप- सुनने में हो रही दिक्कत