बाराबंकी: नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली, इलाके में दहशत

बाराबंकी: नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली, इलाके में दहशत

बाराबंकी। थाना सुबेहा क्षेत्र अन्तर्गत देर शाम घर लौट रहे कोटेदार के भाई को दो बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, उक्त घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एम्बूलेंस के माध्यम से घायल को सीएचसी हैदरगढ़ …

बाराबंकी। थाना सुबेहा क्षेत्र अन्तर्गत देर शाम घर लौट रहे कोटेदार के भाई को दो बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, उक्त घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एम्बूलेंस के माध्यम से घायल को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक के भाई ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्व थाना सुबेहा में तहरीर दी है।

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना सुबेहा के ग्राम भटगवां निवासी मो. शाफीक गांव का कोटेदार है, उसका छोटा भाई शौकत अली इसी थाना क्षेत्र के चैधरी का पुरवा चैराहे पर सिलाई का कार्य करता है और समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष भी है। हमेशा की तरह सोमवार की शाम 7 बजे शौकत अली अपनी दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था उसकी बाइक सड़वा गांव निवासी महेश पुत्र राम मिलन चला रहा था अभी महेश बाइक लेकर सड़वा गांव के समीप स्थित नहर कोठी के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे दो नकाबपोश बदमाशों ने कोटेदार के भाई शौकत अली पर अवैध असलहे से पीछे से फायर कर दिया।

गोली शौकत के पीठ में जा लगी, गोली लगते ही महेश बाइक सहित गिर गया घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश सुबेहा की तरफ निकल भागे महेश का कहना था कि बदमाशों ने उसे भी जान से मार डालने की धमकी दी गोली की आवाज और महेश की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के ग्रामीण मौके पर आ गये ग्रामीणों ने तत्काल 108 नम्बर डायल कर एम्बूलेंस बुलाया और गंभीर अवस्था में घायल शौकत अली को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। जहां पर शौकत की हालत चिंता जनक देखते हुए डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना पर आनन फानन में थाना प्रभारी सुबेहा अपने दल बल के साथ में पहुंच गये और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उक्त घटना के सम्बन्ध में घायल के भाई मो. शाफीक ने बातया कि मेरे भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी पता नहीं कौन लोग मेरे भाई की जान के पीछे पड़े हुए है। वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी सुबेहा का कहना था कि बड़े भाई शफीक ने तहरीर दी है जिसका मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की तलाश की जा रही है। उक्त गोली कांड घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।

यह भी पढ़ें:-कोरोना से मुकाबला करेगा वैज्ञानिकों का बनाया गया ये च्युइंग गम, इस तरह करेगा काम

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर