हरदोई: आर्थिक मदद करके बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन ने पीड़ितों के पोंछे आंसू

हरदोई। बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को यहां दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को चेक देकर उनके आंसू पौछे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि ने दिवंगत अधिवक्ता की पत्नियों को पांच-पांच की धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व यह धनराशि डेढ़ लाख …
हरदोई। बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को यहां दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को चेक देकर उनके आंसू पौछे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि ने दिवंगत अधिवक्ता की पत्नियों को पांच-पांच की धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व यह धनराशि डेढ़ लाख रुपए थी जो मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर पंच लाख कर दी है।
पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ला ने दिवंगत अधिवक्ता धीरेन्द्र त्रिवेदी की पत्नी गीता त्रिवेदी को डेढ़ लाख रुपए का चेक, कैलाशनाथ दीक्षित के बेटे सुरेश चंद्र रस्तोगी की पत्नी कुसुम रस्तोगी को डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। बताया कि दिवंगत अधिवक्ता देश दीपक शुक्ला अखिलेश कुमार सिंह दीपेंद्र कुमार सिंह की पत्नियों को ₹500000 की सहायता राशि दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: डीआईजी का आदेश दरकिनार, फरियादियों के लिए नहीं खुले एसएसपी और एएसपी आवास के द्वार
इस मौके पर श्री शुक्ल ने पूरी कचहरी में भ्रमण करके साथियों के तत्वों पर जाकर उनसे भेंट की और उनके हालचाल जाने। कहा कि वह सदैव अपने साथियों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और भविष्य में भी ऐसा करने के लिए तैयार तत्पर रहेंगे। यदि कभी किसी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। उसकी समस्या का हरसंभव निराकरण किया जाएगा।