बरेली: पटेल चौक पर निर्माण शुरू करने से पहले ट्रॉयल में फेल रहा ट्रैफिक सिस्टम

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के प्रमुख चौराहा पटेल चौक के सौंदर्यीकरण के साथ सड़क को चौड़ा करने सहित कई काम होने हैं। इस काम को शुरू कराने के लिए बुधवार को ट्रैफिक को लेकर किया गया ट्रॉयल कामयाब नहीं हो सका। काफी व्यस्त रहने वाले चौराहे पर ट्रैफिक को लेकर …
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के प्रमुख चौराहा पटेल चौक के सौंदर्यीकरण के साथ सड़क को चौड़ा करने सहित कई काम होने हैं। इस काम को शुरू कराने के लिए बुधवार को ट्रैफिक को लेकर किया गया ट्रॉयल कामयाब नहीं हो सका। काफी व्यस्त रहने वाले चौराहे पर ट्रैफिक को लेकर कोई दिक्कत न खड़ी हो जाए, इसको लेकर अधिकारियों ने इसे अपने स्तर से चेक किया।
निर्माण कार्य शुरू होने के बाद सड़क पर उतनी जगह छोड़ी गई, जिस पर ट्रैफिक को गुजरना था लेकिन लाख कोशिश के बावजूद सिस्टम बेपटरी रहा। तमाम छोटे-बड़े वाहनों के साथ जाम में एंबुलेंस सहित दूसरे आपातकालीन व महत्वपूर्ण वाहन भी फंसे रहे। ऐसे में स्मार्ट सिटी के अफसरों के सामने यहां काम शुरू कराया जाना चुनौती बन गया है।
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तमाम प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसी में शहर के प्रमुख चौराहों का कायाकल्प और चौड़ीकरण का काम भी किया जाना है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मेजर, इंटरनल रोड निर्माण के साथ पटेल चौक का सौन्दर्यीकरण होना है। कार्यदायी संस्था ने चौकी चौराहे से पटेल चौक तक तारकोल सड़क का निर्माण तो कर दिया।
पटेल चौक का सौन्दर्यीकरण के साथ सड़क चौड़ीकरण पर काम किया जाना है। इसको लेकर कंपनी के लोगों ने पटेल चौक पर ईंटों का गोला बनाकर यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए ट्रायल किया। वाहनों का आवागमन होने की वजह से काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में एम्बुलेंस के फंस जाने से ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस को यातायात को पटरी पर लाने के लिए काफी कसरत करनी पड़ी।
विभागों के बीच सामंजस्य भी बिखरा दिखा
कई विभागों को आपसी तालमेल करने के साथ ही व्यवस्था को सुचारू रखना था, ताकि जनता को कोई परेशानी न हो लेकिन ट्रॉयल के दौरान इसकी काफी कमी दिखाई दी। पटेल चौक पर जल निगम को सीवर लाइन जोड़नी है। स्मार्ट सिटी के अधिकारी, कार्यदायी संस्था ने जल निगम के साथ कोई तालमेल नहीं बनाया। इससे सरकारी रकम के क्षति पहुंचने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
कभी नहीं चल सकीं ट्रैफिक लाइट
पटेल चौक पर जाम की समस्या काफी पुरानी है। जाम की समस्या के निजात के लिए यहां पर ट्रैफिक लाइटें लगायी गईं हैं लेकिन जब से ट्रैफिक लाइटें लगी हैं तब से इन्हें चलाकर वाहन नहीं गुजारे जा सके हैं। एक-दो बार वाहन गुजारे गए लेकिन जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके अलावा भी अतिक्रमण समेत कई अन्य वजह जाम की हैं, जिन्हें भी दूर नहीं किया जा रहा है।
पटेल चौक का काम काफी चुनौती वाला है। इसमें संबंधित विभागों के साथ बैठकर पहले पूरी प्लानिंग बनाई जाएगी, ताकि जनता के साथ सरकारी महकमों को भी कोई दिक्कत न हो। -अभिषेक आनंद, सीईओ, बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड