बिजनौर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

बिजनौर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

बिजनौर, अमृत विचार। शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे दो बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के …

बिजनौर, अमृत विचार। शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे दो बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार राजीव व बलराम निवासी हुजरा, थाना डिलारी, मुरादाबाद स्योहारा के गांव सदाफल से शादी में शामिल होकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह स्योहारा-ठाकुरद्वारा रोड पर गांव टांडा के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

जिसमें राजीव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सड़क हादसे में राजीव की मौत हो जाने से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।