नैनीताल: शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जारी किया बजट

नैनीताल: शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जारी किया बजट

नैनीताल, अमृत विचार। चुनावी साल है तो इस बार आम जनमानस से जुड़े कामकाज पर तेजी दिखाई जा रही है। हर साल दिसंबर के तीसरे सप्ताह में शीतलहर से बचाव को अलाव आदि को आने वाला बजट इस बार नवंबर में ही आ गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भी तुरंत तहसीलों को बजट आवंटित …

नैनीताल, अमृत विचार। चुनावी साल है तो इस बार आम जनमानस से जुड़े कामकाज पर तेजी दिखाई जा रही है। हर साल दिसंबर के तीसरे सप्ताह में शीतलहर से बचाव को अलाव आदि को आने वाला बजट इस बार नवंबर में ही आ गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भी तुरंत तहसीलों को बजट आवंटित कर दिया है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले में शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने, निःशुल्क कम्बल वितरण और रैनबसेरों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु पांच लाख रुपए की धनराशि दी है। उन्होंने बताया कि ये बजट राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) मद से मिला है।

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील नैनीताल को 80 हजार, हल्द्वानी को 90 हजार, रामनगर को 65 हजार, धारी को 65 हजार, लालकुआं को 50 हजार, कालाढूंगी को 50 हजार, कोश्याकुटौली को 50 हजार तथा बेतालघाट तहसील को 50 हजार की धनराशि आवंटित कर दी है। डीएम ने निर्देश दिए कि अलाव जलाने का चयन ऐसे स्थानों पर किया जाए, जहां जन सामान्य की आवाजाही अधिक हो।