अयोध्या: पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

पटरंगा (अयोध्या)। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के घोसवल मजरे सुल्तानपुर गांव के बाहर बाग में एक युवक का शव लटका मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना परिवारजनों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में शव को फंदे से उतार कर बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। …

पटरंगा (अयोध्या)। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के घोसवल मजरे सुल्तानपुर गांव के बाहर बाग में एक युवक का शव लटका मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना परिवारजनों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में शव को फंदे से उतार कर बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

वहीं, पटरंगा पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। रविवार की सुबह पटरंगा थाना क्षेत्र के घोसवल मजरे सुल्तानपुर गांव स्थित बाग में कुछ ग्रामीण टहलने निकले तो देखा कि युवक का शव पेड़ की डाल से लटक रहा है। मृतक की पहचान लाल सिंह रावत (25) पुत्र मुन्ना लाल रावत के रूप में हुई हैं।

पढ़ें: सीतापुर: खेत की रखवाली करने गए अधेड़ का फंदे से लटका मिला शव

लाल सिंह की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक परिवार में आये दिन कलह मची रहती थी। परिजनों ने बिना किसी रिश्तेदार व पुलिस को सूचना दिये शव को उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि मुझे घटना की सूचना नहीं है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी।

अयोध्या: पति ने नहीं दिया मोबाइल तो पत्नी ने लगा ली फांसी

जिले के तारुन थाना क्षेत्र के पिछौरा गांव में पति ने मोबाइल फोन नहीं दिया तो विवाहिता ने रविवार की भोर में छप्पर में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गाजीपुर जनपद निवासी दलित युवती सरोज उर्फ करिश्मा की शादी ग्राम पिछौरा निवासी राम आशीष कोरी के साथ 4 साल पहले हुई थी। बताया गया कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ताजा समाचार