हरदोई: धूमधाम से किया गया श्रीमद्भागवत कथा का शोभायात्रा

हरदोई: धूमधाम से किया गया श्रीमद्भागवत कथा का शोभायात्रा

हरदोई। रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ मंगल शोभायात्रा के साथ वैदिक विद्वानों व आचार्यों द्वारा पंचाग पूजन के साथ बड़े धूमधाम से किया गया। राजघाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना करके वहां से लाए गंगा जल द्वारा व मां सती शिरोमणि इकनौरा का अनुष्ठान लेकर श्रीरामजानकी मंदिर में पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात मंगल …

हरदोई। रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ मंगल शोभायात्रा के साथ वैदिक विद्वानों व आचार्यों द्वारा पंचाग पूजन के साथ बड़े धूमधाम से किया गया। राजघाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना करके वहां से लाए गंगा जल द्वारा व मां सती शिरोमणि इकनौरा का अनुष्ठान लेकर श्रीरामजानकी मंदिर में पूजन किया जाएगा।

तत्पश्चात मंगल शोभा यात्रा राम जानकी मन्दिर से रथ,झांकी और बैंड बाजे के साथ गंगा जल से तैयार किए गए कलशों को पीले वस्त्र धारण किये कन्याये व महिलाओं द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बैंक बड़ौदा के सामने बाली गली,सांडी रोड़ पहुंची।

कथा जबलपुर मध्यप्रदेश से पधारे मां रेवा के लाडले संस्कारधानी के सिद्ध संत डॉ सत्येंद्र स्वरूप शास्त्री  द्वारा प्रारम्भ की गई।  श्रीमद्भागवत कथा के महात्मय की कथा और सत्य की व्यख्या बड़े मनमोहक ढंग से की। धुंधकारी के उद्धार की कथा का श्रवण कराया। कथा के यजमान राजीव  कुमार मिश्र व प्रिया मिश्र और डॉ अरुण कुमार मिश्र और डॉ शिक्षा मिश्र है। यह कथा साल 2012 से प्रत्येक वर्ष यजमानों द्वारा कराई जा रही है।

आज शोभायात्रा में मुकेश बाजपेयी, मनोज,अशोक,आनन्द,संजय,गोविंद शरण,धीरेंद्र, राजीव,अनूप आदि श्रोता व भक्तगण उपस्थित रहे।

अयोध्या: फाफामऊ कांड को लेकर ‘आप’ ने किया प्रदर्शन, मांगा इंसाफ

प्रयागराज के फाफामऊ में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार सहित उसकी नृशंस हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दलित परिवार के साथ हुई इस घटना को शोषित, वंचित समाज के साथ बढ़े अपराधों की ताजा नजीर बताते हुए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- अयोध्या: फाफामऊ कांड को लेकर ‘आप’ ने किया प्रदर्शन, मांगा इंसाफ

ताजा समाचार