बरेली: डेलापीर से पीलीभीत बाईपास तक शुरू हुआ सिक्स लेन का काम

बरेली: डेलापीर से पीलीभीत बाईपास तक शुरू हुआ सिक्स लेन का काम

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर तिराहे से पीलीभीत बाईपास रोड तक जल्द ही वाहन फर्राटा भर सकेंगे। बरेली विकास प्राधिकारण (बीडीए) ने इस रोड को सिक्स लेन बनाने के लिए चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है। दिसंबर मध्य तक इस रोड के काम के पूरे होने की उम्मीद है। बीडीए के अधिकारियों ने इस काम …

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर तिराहे से पीलीभीत बाईपास रोड तक जल्द ही वाहन फर्राटा भर सकेंगे। बरेली विकास प्राधिकारण (बीडीए) ने इस रोड को सिक्स लेन बनाने के लिए चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है। दिसंबर मध्य तक इस रोड के काम के पूरे होने की उम्मीद है। बीडीए के अधिकारियों ने इस काम को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश कांट्रेक्टर को दिए हैं।

नगर निगम 15वें वित्त आयोग से ईंट पजाया से संजयनगर चौराहा होते हुए डेलापीर तक रोड चौड़ीकरण के साथ हॉटमिक्स नई सड़क बनाने का काम कर रहा है लेकिन इसके आगे डेलापीर तिराहे से पीलीभीत बाईपास तक रोड का चौड़ीकरण नहीं हुआ था। जबकि डेलापीर सब्जी मंडी के पास भीषण जाम लगा रहता है। इसके साथ ही फड़-ठेले वाले भी यहां कब्जा जमाए रहते हैं। इस वजह से वाहन चालकों को यहां से निकलने में काफी परेशानी हो रही थी।

इसे देखते हुए बीडीए ने डेलापीर मंडी से पीलीभीत बाईपास तक करीब ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया था। बीडीए ने टेंडर देकर इस काम की शुरूआत भी करा दी है। सिक्स लेन बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। 15 दिसंबर तक इस काम के पूरे होने की संभावना है।