बरेली कॉलेज में मिड टर्म परीक्षाएं शुरू

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में गुरुवार को मिड टर्म की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन गणित, वाणिज्य और राजनीति शास्त्र विषयों से संबंधी प्रश्नपत्रों की परीक्षा हुई। परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया गया। पहली बार मिड टर्म की परीक्षाएं होने और कक्षाएं कम समय मिलने के चलते शिक्षकों ने भी आसान …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में गुरुवार को मिड टर्म की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन गणित, वाणिज्य और राजनीति शास्त्र विषयों से संबंधी प्रश्नपत्रों की परीक्षा हुई। परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया गया।
पहली बार मिड टर्म की परीक्षाएं होने और कक्षाएं कम समय मिलने के चलते शिक्षकों ने भी आसान प्रश्नपत्र ही तैयार किए थे ताकि छात्रों को परीक्षा में किसी तरह की दिक्कत न हो। नई शिक्षा नीति के तहत एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में पहली बार सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है। इसी के तहत पहली बार सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले मिड टर्म परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। बरेली कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालयों में मिड टर्म की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।
महाविद्यालयों को 20 दिसंबर तक मिड टर्म की परीक्षाएं कराकर 31 दिसंबर तक अंक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने हैं। उसके बाद जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। इसके तहत बरेली कॉलेज में पहले दिन तीन पालियों में परीक्षाएं हुईं। परीक्षा को लेकर पहले छात्रों में टेंशन थी कि किस तरह के प्रश्नपत्र आएंगे लेकिन आसान पेपर देखकर उनके चेहरे खिल गए। 20 अंक के प्रश्नपत्र पूछे गए थे। इसके अलावा 5 अंक की परीक्षा असाइनमेंट की होगी।