बाराबंकी: पुलिस का खुलासा, चाचा और फूफा ने गला दबाकर की थी मंजू की हत्या

बाराबंकी: पुलिस का खुलासा, चाचा और फूफा ने गला दबाकर की थी मंजू की हत्या

बाराबंकी। किशोरी के अवैध सम्बन्धों से नाराज होकर चाचा और फूफा ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले का खुलासा 36 घण्टे के अन्दर करते हुए किशोरी के चाचा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि फूफा अभी भी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। अपर पुलिस …

बाराबंकी। किशोरी के अवैध सम्बन्धों से नाराज होकर चाचा और फूफा ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले का खुलासा 36 घण्टे के अन्दर करते हुए किशोरी के चाचा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि फूफा अभी भी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने प्रेसवार्ता कर पूरी घटना की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, थाना असन्द्रा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी दिलावलपुर के ग्राम बिठौली निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व. हरीषचन्द्र की बहन मंजू वनराजा शनिवार की रात को घर के बगल बने झोपड़ी में सोने गयी थी रविवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं जागी तो उसकी छोटी बहन सावित्री देवी उसको जगाने के लिये जब वहां गई तो उसने देखा कि उसकी बहन का शव पड़ हुआ है। गले में काफी निशान है। कपड़े अस्त व्यस्त हैं और मुंह से झाग निकल रहा है। बहन ने शोर मचाया तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।

कई घण्टो तक घर के परिजन इस सोच में पड़े रहे कि पुलिस को सूचना दी जाये कि न दी जाये। रविवार की शाम 4 बजे के करीब मृतका के भाई अनिल कुमार ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाद में यह अधिकारी यह बताने लगे कि शायद किशोरी को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया हैं इसी कारण उसकी मौत हो गयी है।

लेकिन बीती सोमवार की शाम जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि किशोेरी की गला दबाकर हत्या हुई थी तो आनन फानन में थाना प्रभारी असन्द्रा ने मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके हत्यारों की जांच शुरू कर दी। बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी असन्द्रा ने ग्राम गढ़ी बठौली निवासी रामकिशोर पुत्र रामनरेश व गांव के ही सिराज पुत्र मुराद अली को धर दबोचा।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गये आरोपी सिराज हेयर कटिंग का काम करता है। घटना वाली रात को मृतका की मां ने सिराज को अपनी बेटी के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देखा था उसने शोर मचाया था। शोर मचाने के कारण सिराज मौके से भाग खड़ा हुआ था। उस समय मौके पर मृतका के चाचा रामकिशोर और मृतका के फूफा लाल बहादुर भी मौजूद थे।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि इसी घटना से आग बबुला होकर चाचा और फूफा ने किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और गुमराह करने के खातिर मौत की वजह जहरीले जंतु बता रहे थे। उन्होने बताया कि इस घटना में हत्या के साथ साथ धारा 376 पॉस्को एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, विधायक आदिति सिंह भाजपा में हुईं शामिल

ताजा समाचार