बरेली: साहब को बता दो, गल्ला नहीं मिला इसलिए बंद है दुकान

बरेली, अमृत विचार। जिले में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी को बरेली मंडल में पूरे जोरशोर के साथ शुरू किया गया था। 10 नवंबर को एफसीआई गोदामों से कोटेदारों की दुकानों तक माल पहुंचाने का काम ट्रकों को रवाना कर शुरू किया गया। मगर ऐसा लगता है कि इस व्यवस्था ने शुरू होने से पहले …
बरेली, अमृत विचार। जिले में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी को बरेली मंडल में पूरे जोरशोर के साथ शुरू किया गया था। 10 नवंबर को एफसीआई गोदामों से कोटेदारों की दुकानों तक माल पहुंचाने का काम ट्रकों को रवाना कर शुरू किया गया। मगर ऐसा लगता है कि इस व्यवस्था ने शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया है।
सरकारी गल्ले का वितरण शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं जो 30 नवंबर तक चलेगा। 20 नवंबर से सरकारी खाद्यान नई व्यवस्था के तहत कोटेदारों तक पहुंचाया जा रहा है। स्थिति यह है कि करीब 40 फीसद कोटेदारों तक गल्ला ही नहीं पहुंच पाया है। लिहाजा कोटेदारों ने अपनी दुकानों पर नोटिस लगाने शुरू कर दिए हैं कि खाद्यान नहीं मिलने की वजह से दुकान बंद है।
कोटोदारों तक राशन समय से पहुंच जाए इसके लिए पूर्ति विभाग द्वारा अपना पूरा अमला लगा दिया गया है। चार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, चार पूर्ति निरीक्षक और दो बाबू लगाने के बाद भी कोटेदारों तक समय से खाद्यान का नहीं पहुंच पा रहा है। रात में ठेकेदार मेन रोड पर ट्रक ले जाकर खड़ा कर देते हैं। जहां से कोटेदार अपने वाहन के जरिए गल्ले का उठान करता है। 30 नवंबर से पहले पूर्ति विभाग को कोटोदारों तक 100 फीसद खाद्यान पहुंचाना है। लेकिन किसी कोटेदार के पास चावल पहुंच रहा है तो किसी के पास केवल गेहूं और अब तक केवल लगभग 60 फीसद कोटेदारों को खाद्यान पहुंच पाया है।
वहीं कार्ड धारकों को गल्ला वितरण की बात करें तो अधिकारी कागजी आंकड़े गिना रहे हैं। जिसके मुताबिक 20 नवंबर से करीब 50 फीसद खाद्यान का वितरण कार्ड धारकों को हो चुका है। लेकिन हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। चक महूमद स्थित एक दुकान पर विक्रेता ने नोटिस लगा दिया है कि खाद्यान नहीं मिला है इसलिए दुकान बंद रखी गई है। संबंधित कोटेदार से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होनें बताया कि काफी समस्या आ रही है।
लोग राशन लेने के लिए आ रहे हैं मगर खाद्यान नहीं मिलने की वजह से दुकान बंद कर नोटिस लगा दिया है। तो दूसरी जाटवपुरा भीम द्वार के नजदीक ठेकेदार ट्रक खड़ा कर दिया जिसमें करीब आधा दर्जन कोटेदारों का खाद्यान था। देर रात तक कोटेदार यहां से खाद्यान का उठान करते रहे।
चारों गोदामों पर पूर्ति विभाग के अधिकारी सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के लिए व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। समय से राशन पहुंचाना प्राथमिकता में है। नई व्यवस्था है लिहाजा थोड़ी दिक्कत तो जरूर आएगी। लेकिन नई व्यवस्था में अगर कोई खलल पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। -नीरज सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी