बाराबंकी: सपा कार्यकर्ताओं की लापरवाही से लगा जाम, घंटों फंसी रही एंबुलेंस

बाराबंकी। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस के मौके पर जोश में होश खो बैठे सपाई। बीच सड़क पर आड़ी तिरछी गाड़ियां लगा दी। जिससे आने जाने वालों और एंबुलेंस को भी गुजरने में घंटों लग गए। कस्बा बदोसराय में रसूलपुर तिराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह के जन्मदिन पर एक समारोह …
बाराबंकी। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस के मौके पर जोश में होश खो बैठे सपाई। बीच सड़क पर आड़ी तिरछी गाड़ियां लगा दी। जिससे आने जाने वालों और एंबुलेंस को भी गुजरने में घंटों लग गए। कस्बा बदोसराय में रसूलपुर तिराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह के जन्मदिन पर एक समारोह का आयोजन कर केक काटकर खुशियां मनाई।
इस आयोजन में पहुंचे पूर्व ग्राम विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के दौरान सपाईंयों ने बीच सड़क पर गाड़ियां लगा दी। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना ही पड़ा साथ ही लगे जाम में मरीजों को ले जा रही कई एंबुलेंस से एक साथ फंस गई।
सपा नेताओं के बेपरवाही देख मीडिया कर्मियों ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तब नेताओं के होश ठिकाने लग गए और आनन-फानन में अपनी गाड़ियां हटवा कर एंबुलेंस को रास्ता दिलाया। कार्यक्रम से ज्यादा पार्टी नेताओं की बेपरवाही लोगों के बीच चर्चा विषय बनी रही।
रायबरेलीः मवेशी से टकराए बाइक सवार, एक की मौत, दो गंभीर
कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहे के निकट मवेशी से टकराकर बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें घायल एक अधेड़ को सीएचसी पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:- केजरीवाल का पंजाब की महिलाओं को तोहफा, AAP के जीतने पर हर माह देंगे एक हजार रुपये