बरेली: 30 नवंबर तक नहरों की सफाई, पुल-पुलियों का पुर्ननिर्माण कराएं

बरेली: 30 नवंबर तक नहरों की सफाई, पुल-पुलियों का पुर्ननिर्माण कराएं

बरेली, अमृत विचार। जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने रविवार को जल शक्ति सिंचाई, यांत्रिक के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। नहरों की सिल्ट सफाई और नहरों पर स्थित पुल-पुलियों के पुर्ननिर्माण, मरम्मत एवं नहर पटरियों को गड्ढा मुक्त किए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की। जल शक्ति मंत्री ने कहा …

बरेली, अमृत विचार। जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने रविवार को जल शक्ति सिंचाई, यांत्रिक के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। नहरों की सिल्ट सफाई और नहरों पर स्थित पुल-पुलियों के पुर्ननिर्माण, मरम्मत एवं नहर पटरियों को गड्ढा मुक्त किए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई कार्यों में जनपद बरेली के तहत 1104 किलोमीटर लंबाई में नहरों की सिल्ट सफाई कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मंत्री ने अधिकारियों को समस्त कार्य 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों का पूर्ण समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ निर्माण पूरा करें। साथ ही नहरों पर कार्य से संबंधित बोर्ड लगाने भी लगाएं। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अभियंता शारदा बरेली ने मंत्री को अवगत कराया कि पुल पुलिया के पुर्ननिर्माण/मरम्मत की परियोजना में अभी धन आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है।

इसके बाद मंत्री रुहेलखंड नहर के तहत राजवाह भोजीपुरा के 16430 किलोमीटर पर सिल्ट सफाई कार्य की शुरूआत करने पहुंचे। उन्होंने फावड़ा चलाकर सिल्ट सफाई का कार्य शुरू किया।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता स्तर-1 हेमंत कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता शारदा एसपी सिंह, मुख्य अभियंता पूर्वी गंगा आरपी सिंह, अधीक्षण अभियंता बाढ़ बरेली मंडल हिमांशु कुमार, अधिशासी अभियंता रुहेलखंड नहर खंड मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड राजेंद्र कुमार, सहायक अभियंता वैभव वाजपेयी व ताबिश अली सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।