बॉक्स ऑफिस पर ‘बंटी और बबली 2’ की धीमी रही शुरुआत, जानें पहले दिन का कलेक्शन
मुंबई। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ 19 नवंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पहले दिन की शुरुआत धीमी रही। वहीं, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने दो सप्ताह में बंपर कमाई की है। बता दें कि फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की धीमी शुरुआत के …
मुंबई। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ 19 नवंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पहले दिन की शुरुआत धीमी रही। वहीं, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने दो सप्ताह में बंपर कमाई की है।
बता दें कि फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की धीमी शुरुआत के पीछे का कारण अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है। यह फिल्म अभी भी अच्छी कमाई कर रही है। जानकारी अनुसार, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने दो सप्ताह में 166 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
पढ़ें: बिग बॉस 15: करण और तेजस्वी के बीच बढ़ीं दूरियां, जानें किस कंटेस्टेंट की वजह से टूटेगी इनकी जोड़ी
वहीं, फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी हैं। इसके अलावा 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंटी और बबली’ में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय थीं। इस फिल्म की कुल कमाई करीब 120 करोड़ की हुई थी।
वेडिंग अनाउंसमेंट करने वाले हैं कटरीना और विक्की, जल्द मिलेगा निमंत्रण
बॉलीवुड में इस वक्त कटरीना और विक्की कौशल के शादी चर्चे काफी जोरों-शोर से हो रहे हैं। दोनों दिसंबर महीने में जोधपुर में सात फेरे लेने वाले हैं। वहीं, कटरीना और विक्की कौशल के फैंस उनकी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।उम्मीद है कि कपल जल्द ही अपने इस सीक्रेट वेडिंग अफेयर को दुनिया के सामने रखने वाले हैं। इसके अलावा यह भी उम्मीद जताई जा रही कि कटरीना और विक्की जल्द ही अपनी शादी की फॉर्मल अनांउसमेंट करने वाले हैं।