बरेली: तीन महीने से खुदी पड़ीं रामपुर बाग की बनेंगी सड़कें

बरेली, अमृत विचार। रामपुर बाग में स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृत सड़कें करीब तीन महीने से खुदी पड़ी हैं। इन सड़कों का हॉटमिक्स निर्माण के साथ चौड़ीकरण का काम होना है। साथ ही साइडों में टाइल्स लगने हैं लेकिन कार्यदायी संस्था ने बीच में ही निर्माण रोक दिया था। वार्ड में मंजूर दूसरी सड़कों के …
बरेली, अमृत विचार। रामपुर बाग में स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृत सड़कें करीब तीन महीने से खुदी पड़ी हैं। इन सड़कों का हॉटमिक्स निर्माण के साथ चौड़ीकरण का काम होना है। साथ ही साइडों में टाइल्स लगने हैं लेकिन कार्यदायी संस्था ने बीच में ही निर्माण रोक दिया था। वार्ड में मंजूर दूसरी सड़कों के काम तो अब तक शुरू भी नहीं हो सके हैं। इससे वार्ड के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी के साथ हादसे भी हो रहे हैं।
स्थानीय पार्षद राजेश अग्रवाल ने इस पूरे मामले को नगर आयुक्त के सामने रखा था। इसके बाद ठेका लेने वाली कंपनी को एक से दो दिन में पहले अधूरी सड़कों के काम शुरू कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। उधर, हिंद टॉकिज के पास फुटपाथ बनाने की खुदाई करने का विरोध होने के बाद निर्माण कार्य दूसरे दिन शुक्रवार को भी बंद रहा।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिविल लाइंस के रामपुर बाग में बड़ी संख्या में सड़कों के निर्माण कार्य होने हैं। ठेका लेने वाली कंपनी ने पहले चरण में वार्ड की छह सड़कों के काम शुरू किए थे लेकिन सड़क की खुदाई के बाद काम बीच में ही छोड़ दिया गया। जबकि इन सड़कों के हॉटमिक्स के चौड़ीकरण के साथ ही फुटपाथ पर टाइल्स भी लगाए जाने थे लेकिन इसे लेकर विरोध यह हुआ कि इन सड़कों के बनाने के दौरान निर्माणदायी संस्था ने घरों के बाहर लगी हरियाली को भी तहस-नहस करना शुरू कर दिया गया।
बाद में ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। इसके बाद से खुदी सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुआ है। इसे लेकर स्थानीय पार्षद राजेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से मिलकर इस समस्या के बारे में बताया था। उनका कहना है कि सड़कें न बनने से लोगों को काफी असुविधा हो रही है। अधिकारियों से वार्ता के बाद पार्षद ने बताया कि रामपुर बाग की अधूरी सड़कों के काम पहले होंगे और वे एक-दो दिन में शुरू हो जाएंगे।
जबकि, वार्ड की दूसरी सड़कें भी जल्द बननी शुरू हो जाएंगी। उधर, वार्ड में चौकी चौराहे के पास हिंद टॉकिज की ओर बुधवार की रात स्मार्ट सिटी परियोजना के एक ठेकेदार के लोगों ने फुटपाथ बनाने के नाम पर दुकानों के आगे कई फुट तक गहरी खुदाई कर दी थी। व्यापारियों के विरोध के बाद यह काम दूसरे दिन शुक्रवार को भी बंद रहा।