सपा की पूर्वांचल विजय यात्रा के जनसमर्थन से डरी केंद्र सरकार : अखिलेश यादव
लखनऊ। केंद्रीय कृषि कानून वापस लेने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद सपा ने भाजपा पर तीखा हमला किया है। सपा ने कहा कि सपा की पूर्वांचल विजय यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से डरकर ही काले कानून वापस लिए गए हैं। उन्होंने पूछा कि भाजपा बताए कि आंदोलन में सैकड़ों किसानों की मौत के …
लखनऊ। केंद्रीय कृषि कानून वापस लेने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद सपा ने भाजपा पर तीखा हमला किया है। सपा ने कहा कि सपा की पूर्वांचल विजय यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से डरकर ही काले कानून वापस लिए गए हैं। उन्होंने पूछा कि भाजपा बताए कि आंदोलन में सैकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को कब सजा मिलेगी।
कृषि कानून वापस लेने का ऐलान करके भले ही भाजपा ने विपक्ष के हाथ से मुद्दा छीनने का प्रयास किया हो, लेकिन विपक्ष और हमलावर हो गया है। कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी के साथ ही सपा ने भी यह संदेश देने का प्रयास किया कि जनसमर्थन कमजोर होते देख भाजपा ने यह कदम उठाया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा। कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए। भाजपा बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी।’
किसी स्तर पर बात नहीं बनी तो उठाए यह कदम : योगी
कृषि कानून का जमकर समर्थन करने वाले भाजपा नेता भी अब प्रधानमंत्री के ऐलान के समर्थन में उतर आए हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा रवाना होने से पहले इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून को लेकर सरकार ने किसानों से संवाद का काफी प्रयास किया, लेकिन किसी स्तर पर कमी होने के कारण जब बात नहीं बनी तो प्रधानमंत्री ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हालांकि लोगों के एक बड़े वर्ग का मानना था कि इस तरह के कानून किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक आवश्यक भूमिका निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों में तालमेल जरूरी : अमित शाह