बरेली: सुरक्षा से खिलवाड़, बैरिकेडिंग के बगैर बना रहे नाला

बरेली: सुरक्षा से खिलवाड़, बैरिकेडिंग के बगैर बना रहे नाला

बरेली, अमृत विचार। चौपुला से सुभाषनगर थाने की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बन रहे बड़े नाले के निर्माण में जनसुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। बगैर बैरिकेडिंग के खुदाई चल रही है। निर्माण के साथ-साथ ट्रैफिक भी दौड़ रहा है। ऐसे में यहां हादसे की संभावना बनी हुई है। ठेकेदार की मनमानी …

बरेली, अमृत विचार। चौपुला से सुभाषनगर थाने की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बन रहे बड़े नाले के निर्माण में जनसुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। बगैर बैरिकेडिंग के खुदाई चल रही है। निर्माण के साथ-साथ ट्रैफिक भी दौड़ रहा है। ऐसे में यहां हादसे की संभावना बनी हुई है। ठेकेदार की मनमानी पर नगर निगम के अधिकारी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।

स्मार्ट सिटी, 15वें वित्त सहित दूसरी योजनाओं के शहर में काम चल रहे हैं। सड़कें व नाला निर्माण के कारण कई जगह खुदाई की गई है जहां हर वक्त हादसे का खतरा रहता है। अभी कुछ दिन पहले हिंद टॉकिज के पास रोड पर गड्ढे में एक कार गिर गई थी। इसके बाद तमाम जगहों पर खानापूर्ति के लिए हरी जाली व रेडियम वाली चमकीली प्लास्टिक के फीते लगा दिए गए। इधर, चौपुला से सुभाषनगर थाने की ओर जाने वाली सड़क पर नाले के निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा है। निर्माणाधीन नाले के पास सुरक्षा के लिए न तो बोर्ड बैरिकेडिंग लगाई गई और न ही रेडियम पट्टी का इस्तेमाल किया गया है।

वहीं, पटेल चौक से चौकी चौराहे, बरेली कॉलेज गेट से रामपुर बाग रोड और चौपला पुल से नीचे से मालगोदाम होते हुए सुभाषनगर पुलिया के पास मेजर रोड के फेज वन, फेज टू के काम किए जा रहे हैं। इन कामों में भी सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल उठने लगे हैं। निर्माण में खामियां होने के साथ निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम के नाम पर दिखावा किया जा रहा है। अधिकारियों के डर से ठेकेदारों ने निर्माणाधीन कार्य स्थलों पर ग्रीन जाली तो लगा दी लेकिन इन जालियों को मात्र डंडियों पर रोक दिया है।

वर्जन-
स्मार्ट सिटी के तहत जो काम हो रहे हैं, उनका समय पर निरीक्षण किया जाएगा। ठेकेदारों ने सुरक्षा नियम को लेकर क्या इंतजाम किए हैं, इसकी भी समीक्षा होगी। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। -बीके सिंह, सीनियर जीएम, बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड

यह भी पढ़े- बरेली: महंगाई ने बदला किसानों का रुझान, सोलर पंप का दायरा बढ़ा