माली में आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत, 14 घायल

माली में आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत, 14 घायल

बमाको। अफ्रीकी देश माली में एक आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। माली के सशस्त्र बल (एफएएमए) ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। एफएएमए ने बताया कि रविवार दोपहर बाद आतंकवादियों के एक समूह ने कौलिकोरो क्षेत्र में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। …

बमाको। अफ्रीकी देश माली में एक आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। माली के सशस्त्र बल (एफएएमए) ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। एफएएमए ने बताया कि रविवार दोपहर बाद आतंकवादियों के एक समूह ने कौलिकोरो क्षेत्र में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हमले में एफएएमए के चार सदस्यों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। इस दौरान छह हमलावर भी मारे गये हैं।

इसे भी पढ़ें…

नेपाल में गाड़ी तालाब में गिरी, चार भारतीयों की मौत