बरेली: चौबारी पर सजा कार्तिक मेला और घोड़ा नखाशा, वोटिंग का आनंद उठाएं

बरेली, अमृत विचार। चौबारी पर ऐतिहासिक कार्तिक मेला सज गया। दूरदराज के कारोबारियों ने दुकानें लगा दी हैं। घोड़ा नखाशा भी लगने लगा है। भोजीपुरा समेत कई क्षेत्रों के परिवारों ने अच्छी नस्ल के घोड़ों के साथ डेरा लगा दिए हैं। रामगंगा घाट पर भी रविवार को दिनभर साफ-सफाई की गई। इससे घाट काफी हद …
बरेली, अमृत विचार। चौबारी पर ऐतिहासिक कार्तिक मेला सज गया। दूरदराज के कारोबारियों ने दुकानें लगा दी हैं। घोड़ा नखाशा भी लगने लगा है। भोजीपुरा समेत कई क्षेत्रों के परिवारों ने अच्छी नस्ल के घोड़ों के साथ डेरा लगा दिए हैं। रामगंगा घाट पर भी रविवार को दिनभर साफ-सफाई की गई। इससे घाट काफी हद तक साफ नजर आया। इसके साथ मेला और घाट क्षेत्र के एरिया को जेसीबी से प्लेन किया गया ताकि ऊबड़-खाबड़ जगह न रहे। मेला क्षेत्र में प्लास्टिक पूर्णत: प्रतिबंध की गई है। इसलिए मेला के आरंभ होने से पहले मेला घाट क्षेत्र से प्लास्टिक की एक-एक चीज बीनी गई।
इधर, तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह ने बताया कि मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का टेंट लगा दिया गया है। वहीं, नाविकों ने इस बार श्रद्धालुओं लिए फूलों से वोटें सजाई हैं ताकि श्रद्धालु वोटों से रामगंगा की सैर कर सकें। रामगंगा घाट पर गहरे पानी के पास बेरिकेडिंग लगाई जा रही है। जिससे कोई श्रद्धालु गहरे पानी में डुबकी लगाने न जा सके।
दोपहर 1:30 बजे होगा मेला का उद्घाटन
एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह दोपहर 1:30 बजे मेला का उद्घाटन करेंगे। पहला दिन होने की वजह से भीड़ कम होने की आशंका है इसलिए कोई खास आयोजन नहीं किया जाएगा परंपरागत तौर पर ही मेला का संचालन होगा। पूजा संपन्न कराने के लिए रविवार की शाम ही प्रशासन का टेंट लग गया।