आस्था की डगर पर उतरे लाखों नंगे पांव, जय श्री राम के जयकारों से गूंजी अयोध्या

आस्था की डगर पर उतरे लाखों नंगे पांव, जय श्री राम के जयकारों से गूंजी अयोध्या

अयोध्या। अयोध्या की पौराणिक चौदह कोसी परिक्रमा शुक्रवार को भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ शुरू हुई। पुण्य की कामना के साथ लाखों श्रद्धालु 14 कोस की परिक्रमा नंगे पांव कर रहे हैं। सुबह शुभ मूहुर्त में शुरू हुई परिक्रमा शनिवार की सुबह संपन्न होगी। इस दौरान मेले में सांस्कृतिक झलक भी दिखी। परिक्रमा परिधि …

अयोध्या। अयोध्या की पौराणिक चौदह कोसी परिक्रमा शुक्रवार को भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ शुरू हुई। पुण्य की कामना के साथ लाखों श्रद्धालु 14 कोस की परिक्रमा नंगे पांव कर रहे हैं। सुबह शुभ मूहुर्त में शुरू हुई परिक्रमा शनिवार की सुबह संपन्न होगी। इस दौरान मेले में सांस्कृतिक झलक भी दिखी। परिक्रमा परिधि में जगह-जगह पर जलपान व दवाओं के स्टाल लगे। सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम हैं। गुरुवार देर शाम को ही परिक्रमा में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।

भगवान राम की नगरी अयोध्या में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर शुरू हुई परिक्रमा में सभी उम्र के श्रद्धालु शामिल हैं। काफी संख्या में महिलाएं भी परिक्रमा कर रही हैं। कोविड के कारण पिछले वर्ष इतने श्रद्धालु नहीं जुटे थे। नया घाट, गुप्तार घाट व नाका हनुमानगढ़ी समेत कई जगहों से श्रद्धालुओं ने परिक्रमा उठाई। परिक्रमा मार्ग पर दिन भर श्रद्धालुओं का मेला चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजनीतिक, सामाजिक व स्वयं सेवी संगठनों ने परिक्रमा परिधि में जलपाल व दवाओं के तकरीबन 500 स्टाल लगाए हैं। साथ ही आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु विश्राम कर सकें।

परिक्रमा में शामिल होने के लिए अन्य जनपदों से ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। यहां परिक्रमा करने के लिए गुरुवार की रात को ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। परिक्रमा मार्गो पर श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई दुकानें भी सजी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किए गए हैं। परिक्रमा परिधि में पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंगों पर मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। जिलाधिकारी नितीश कुमार, आईजी कविंद्र सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने खुद स्थल पर जाकर जायजा लिया।

श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 11 घायल

थाना कैंट के सहादतगंज के पास परिक्रमार्थियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाराबंकी से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही महिंद्रा मैक्सिमो अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में 28 श्रद्धालु सवार थे, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।

कई जगह पर लगा जाम

इधर, परिक्रमा शुरू हुई उधर शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई। परिक्रमा होने की वजह से कई मार्गों पर रूट डायवर्जन कर दिया गया था, जिस वजह से आमजनों ने शॉर्टकट रास्ता अपनाया, जिससे देवकाली, नाका, टीवी टॉवर चौराहे पर जाम की स्थिति देर शाम तक बनी रही।

15 एलईडी वैन पर चल रही है रामायण

डीएम नितीश कुमार ने बताया कि 14 कोसी परिक्रमा पथ लगभग 42 से 45 किलोमीटर में फैला है। श्रद्वालुओं की सुविधा, सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था, श्रद्वालुओं को ठहराव हेतु आश्रय स्थल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधा आदि की व्यवस्था की गई है। श्रद्वालुओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम व रामायण दिखाने के लिए सूचना विभाग द्वारा 15 एलईडी वैन विभिन्न स्थानों पर लगी हैं, जिसमें मौनीबाबा, ब्रहमकुंड, चक्रतीर्थ, नाका हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट व नया घाट आदि प्रमुख स्थल हैं। 14 कोसी के बाद रविवार से 5 कोसी परिक्रमा प्रारंभ होगी, जिसकी भी तैयारियां चल रही हैं।

तीन तरह की होती है परिक्रमा, 14 कोसी का जानिए महत्व

अयोध्या में मुख्य तौर से 3 प्रकार की परिक्रमा होती है। पहली 84 कोसी, दूसरी 14 कोसी और तीसरा 5 कोसी। परिक्रमा का मुख्य उद्देश्य यह है कि हिन्दू धर्म के मुताबिक जीवात्मा 84 लाख योनियों में भ्रमण करती है। ऐसे में जन्म जन्मांतर में अनेकों पाप भी किए होते हैं। इन पापों को नष्ट करने के लिए परिक्रमा की जाती है। 14 कोसी परिक्रमा का महत्व कार्तिक परिक्रमा को 14 कोसी परिक्रमा के तौर पर जाना जाता है। ये साल में एक बार होती है।

ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक परिक्रमा के दौरान भगवान विष्णु का देवोथान (जागना) होता है। इस वजह से इस दौरान किए गए काम को क्षरण नहीं होता। आप अगर मन से परिक्रमा में हिस्सा लें तो उसका फल आपको जरूर मिलता है। 5 कोसी परिक्रमा का महत्व 5 कोसी परिक्रमा अयोध्या क्षेत्र में हर एकादशी को होती है। 84 कोसी परिक्रमा का महत्व परिक्रमा में आये श्रद्धालु 84 कोसी परिक्रमा पूरे अवध क्षेत्र में होती है। इतनी बड़ी परिक्रमा की वजह से इसमें आम लोग शामिल नहीं होते।

ताजा समाचार

Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब
BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर  
Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग
Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़